पूर्वी चम्पारण भोपतपुर में दबंगों ने पर्चा की जमीन पर बना घर उजाडा,पर्चाधारी को पीटा।
घटना अस्थल |
कोटवा के भोपतपुर ओपी थाना क्षेत्र के नयका टोला गांव में मंगलवार की सुबह पर्चा की जमीन पर बने घर उजाड़ कर दबंगो ने कब्जा कर लिया।
मना करने गए पीड़ितों की जमकर पिटाई कर दी।पीड़ित महेश राय की पत्नी को भी बुरी तरह पीटा और कपड़े फाड़ दीए।
मामले में स्थानीय भोपतपुर ओपी पुलिस ने फोन ही नही उठाया।सीओ का भी अजीबोगरीब जवाब सामने आया। सीओ ने कहा कि जमीन लेकर थोड़ी ही भाग जाएगा।
बाद में पीड़ित महेश राय ने कोटवा थाना में आवेदन देकर गांव के ही 11 लोगों को आरोपी बनाते हुए थाना में आवेदन दिया है।अपने आवेदन में पीड़ित ने आरोप लगाया है
कि मंगलवार की सुबह 7.30 बजे हर एक हथियार से लैस होकर गांव के राजेन्द्र यादव, आदि सहित एग्यारह लोगो आये और मेरे घर को उजाड़ कर फेकने लगे।जब मैंने रोका तो सभी लोग मुझे मारने पीटने लगे और जमीन पर पटक दिया।
मेरी पत्नी जब मुझे बचने आयी तो उसे भी मारपीट कर जमीन पर गिरा दिया उसके कपड़े फाड़ दिए और उसके कान की बाली खिंच लिया।हम लोगों को मारपीट कर उसपर दबंगो ने नाद खुटा जबरन रख दिया।
हम दोनो अपना जान बचा कर भागे।इधर पीड़ितों ने दबंगों से बच के कोटवा थाना में आवेदन दिया है।
बता दे कि पीड़ित महेश राय को यह भूमि डेढ़ डिसमिल पर्चा से प्राप्त हुआ है।मामले में डीसीएलआर न्यायालय ने पीड़ित के पक्ष में निर्णय भी दिया।
परंतु अंचल कार्यालय और स्थानीय पुलिस की शिथिलता के कारण दबंगो ने इस घटना को अंजाम दिया है।
कोटवा थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है।अग्रेतर कार्रवाई के लिए भोपतपुर ओपी को भेज जा रहा है।