पूर्वी चम्पारण कल्याणपुर विधायक मनोज कु यादव ने किया सामुदायिक शेड का उद्घाटन

पूर्वी चम्पारण कल्यानपुर विधायक मनोज कुमार यादव ने किया सामुदायिक सह वर्क शेड का उद्घाटन ।

विधायक मनोज कु यादव सामुदायिक शेड का उद्घाटन करते हुए।



चौबीस लाख तिरासी हजार रुपए से बनी है सामुदायिक सह वर्क शेड ।



कोटवा:प्रखंड अंतर्गत अहिरौलिया पंचायत मे अनुसूचित जाति टोला वार्ड नंबर छह में बने सामुदायिक भवन सह वर्क शेड का  उद्घाटन कल्याणपुर विधानसभा के विधायक मनोज कुमार यादव ने फीता काट कर किया। 


विधायक ने कहा कि  इस सामुदायिक भवन का निर्माण महादलित विकास मिशन योजना ( एस/एस टी विभाग ) से कराया गया है। जिससे आम लोगो को काफी सहूलियत होगी।


 कहा कि महागठबंधन की सरकार अनवरत विकास के लिए  लगी हुई है। 


भवन का निर्माण संवेदक विवेक कुमार   द्वारा कराया गया है।जिसका प्रा, राशि 24.83. 573 लाख रुपए है।मौके पर पूर्व मुखिया सत्यदेव राय,रविंद्र यादव,पूर्व मुखिया लखींद्र यादव,प्रमुख पति सुनील दास,अनिल यादव,सतेंद्र यादव, हरि ओम कुशवाहा,वाल्मिकी यादव,तुलसी राम,अभिषेक यादव,पप्पू कुमार राम, सरफराज आलम,बच्चा बिहारी यादव,पंचायत समिति सदस्य  सहित सैकड़ों गण्यमान्य लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म