रेडमाइज इलेक्शन साफ्टवेयर के माध्यम से कर्मियो का होगा तबादला

 रेंडमाइज इलेक्शन साफ्टवेयर के माध्यम से कर्मियों का होगा ताबादला।




निबंधन कार्यालय में गड़बड़ी के बाद डीएम का एक्शन


मोतिहारी।

 जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा जिला स्थापना शाखा के माध्यम से जिला निबंधन कार्यालय , पूर्वी चंपारण मोतिहारी कार्यालय में हुई गड़बड़ी की जांच हेतु तीन सदस्यीय निगरानी समिति को निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। जिला अवर निबंधन कार्यालय, पूर्वी चंपारण , मोतिहारी का निरीक्षण एवं जांच का निर्देश दिया गया । जानकारी के मुताबिक निबंधन महानिरीक्षक, मद्धनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार पटना के द्वारा जिला निबंधन कार्यालय, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के कार्यालय निरीक्षण एवं जांच के क्रम में गड़बड़ी मिली है। जिसमे दस्तावेजों के निबंधन से पूर्व दस्तावेजों में वर्णित संपत्ति का खेसरा का लिपिको द्वारा स्थल जांच किए जाने वाले प्रतिवेदन में त्रुटि पाए जाने की स्थिति में तीन लिपिको से स्पष्टीकरण किया गया।जिसमें पुरुषोत्तम शर्मा ,उच्च वर्गीय लिपिक , कपिल देव राम, उच्च वर्गीय लिपिक एवं कृष्ण कुमार सिंह, निम्न वर्गीय लिपिक एवं राजीव कुमार सिन्हा ,संविदा लिपिक शामिल है। उक्त व्यक्तियों द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाए जाने की स्थिति में राजीव कुमार सिन्हा, संविदा लिपिक को संविदा मुक्त कर दिया गया है । कार्यालय निरीक्षण एवं जांच के क्रम में दस्तावेजों के निबंधन से पूर्व दस्तावेजों में वर्णित संपत्ति का खेसरा का लिपिको द्वारा स्थल जांच किए जाने वाले प्रतिवेदन में गड़बड़ी पाए जाने की स्थिति में जिलाधिकारी ने गठित जिला स्तरीय निगरानी समिति को जिला अवर निबंधन कार्यालय ,पूर्वी चंपारण मोतिहारी का निरीक्षण एवं जांच मंतव्य देने को 3 दिन का समय दिया है। जिला अवर निबंधक ,पूर्वी चंपारण, मोतिहारी को निर्देश दिया गया है कि जिला अवर निबंधन कार्यालय, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी में पदस्थापित / प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों का अन्यत्र संदर्भित कार्यालयों में स्थानांतरण करना अति आवश्यक परिलक्षित होता है ।

 उन्हें निर्देश दिया गया है कि उक्त वर्णित लक्ष्यों के आलोक में पत्र प्राप्ति के 3 दिनों के अंदर रेंडमाइज इलेक्शन सॉफ्टवेयर के आधार पर सभी पदस्थापित/ प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों का अन्यत्र संदर्भित कार्यालयों में स्थानांतरण / प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे ।


मोतिहारी से प्रभात रंजन की रिपोर्ट।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म