शराब तस्करी मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को कोटवा पुलिस ने समस्तीपुर से किया गिरफ्तार, भेजा जेल

 कोटवा शराब तस्करी मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को कोटवा पुलिस ने समस्तीपुर से किया गिरफ्तार।

बाए अभियुक्त व  लोगो 


शराब तस्करी के इस मामले में पुलिस ने पहले ही छह कारोबारी को भेज चुका है जेल।


पुलिस ने पकड़ा था कारोबारी के साथ पिकअप पर लदे 40 कार्टून विदेशी शराब ।



पूर्वी चम्पारण कोटवा: कोटवा पुलिस ने शराब तस्करी मामले में फरार चल रहे कारोबारी को समस्तीपुर से गिरफ्तार किया है।

 बता दें कि कोटवा पुलिस ने  28 जुलाई 2022 को कोटवा एनएच 27 दीपउ मोड़ से पिकअप पर लदे 40 कार्टून विदेशी शराब के साथ 6 धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

 उक्त मामले में फरार चल रहे अभियुक्त देवकरण कुमार को कॉल डिटेल के आधार को पुलिस ने जाल बिछा समस्तीपुर से धर दबोचा है। 

पुलिस गिरफ्तार कारोबारी  देवकरण से  पूछताछ कर जेल भेज दिया है ।बताया जाता है कि शराब धंधेबाज पिकअप से शराब का बड़ा खेप कुशीनगर से हाजीपुर ले जा रहे थे। 

इसी दौरान पुलिस ने दीपउ मोड़ के समीप शराब लदे पिकअप के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया था।  

थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत में दिया गया है ।

पुलिस ने पकड़ा था कारोबारी के साथ पिकअप पर लदे 40 कार्टून विदेशी शराब ।



 

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म