पूर्वी चम्पारण कोटवा के कल्याणपुर खास मे मां काली प्रिंटर्स से बिजली कनेक्शन के नाम पे 35000की ठगी

 पूर्वी चम्पारण कोटवा के कल्याणपुर खास मे मां काली प्रिंटर्स से बिजली कनेक्शन के नाम पे खुलेआम ली रिश्वत, या ठगी का मामला मां काली प्रिंटर्स के मालिक देवनन महतो ने उजागर किया , वर्षों पहले बिजली कनेक्शन के वास्ते उनसे रूपए बिजली विभाग के ही कर्मचारी ने लिया था।



देवनन महतो ने अपने बयान में 35000,00(पैतिस हजार रुपए लें लेने की बात कही) जो की विभाग के कर्मचारी ने खुलेआम आम जनता को बेउकुफ बना कर ठगी करते रहते हैं।

दरशल मामला उगाही का है, महतो ने बताया की उनसे और रुपए की मांग की जा रही थी, नही देने, माना कर देने पर बिजली चोरी का प्राथमीकी दर्ज कराई गई है। जबकि विभाग के कनीय अभियंता को वर्षों पहले अवेदन के माध्यम से सूचित किया गया था। और मीटर लगाने की मांग की गई थी। 

लेकीन मीटर तो नही लगाया गया, और कुछ समय रुकने की बात कही गई थी।

विभाग के कर्मचारी और अधिकारी आम जनता को लूटने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे है।

और वरिष्ट अधिकारी मौन है।



हाला की थोड़े ही दिनों पहले विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ मां काली प्रिंटर्स पे प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

पुलीस मामले की तहकीकात कर रही है।



Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म