पूर्वी चम्पारण कोटवा में बिजली विभाग के जेई कार्यालय में लगे बिजली मीटर मे रीडिंग स्टोर

 पूर्वी चम्पारण कोटवा में बिजली बील मे शिकायत अब मात्र आम बात रह गई है।



आम आदमी की शिकायतों को तो बिजली विभाग के कर्मचारी सुनना, या समझना भी नहीं चाहते। बस इनको अपनी मनमानी करनी है। 

सैकड़ों आम जनता की शिकायत पे कोटवा जेई से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे।






बिजली कार्यालय पीएसएस कोटवा में लगे बिजली मीटर की बात दू। गजब की बात सामने आई है।

कोटवा पी एस एस कार्यालय में लगे बिजली मीटर संख्या 2445471, जिसका उपभोक्ता संख्या 12810053174 है 2344 यूनिट्स बिजली स्टोर है। मीटर मे अंकित कुल रीडिंग दिनांक 16/09/2022को 17154 kwh है। जबकि पिछले माह में दर्ज रीडिंग 14180है, और जिसका लोड करीब 3kw के लगभग वर्तमान में है। जबकि दर्ज लोड मात्र 1kw हैं।


बिजली बील 


और कमाल की बात तो ये है , की 

 पिछले माह, अगस्त 2022 में किए गए बिलिंग में मात्र 12 यूनिट्स खपत बताई गई है। और कुल 15176रूपए बकाया दिखाई पड़ रही है।



गौर तलब बात तो ये है की जहां जेई कार्यालय के बिलिंग में गड़बड़ी है, तो ये जानबूझ कर बिजली की खपत कम बताया जा रहा है। या बिजली की चोरी की जा रही है। 


अगर नही तो मीटर मे रीडिंग स्टोर कैसे हैं। जिस कार्यालय में खुद प्रतिदिन आधिकारी बैठते हैं , वहा पे तो भूल हो गई ये बात, कैसे माना जा सकता हैं।

और कमल की बात और बता दू , जेई कार्यालय पीएसएस का खपत 12 यूनिट्स होता है, जबकि एक बीपीएल कनेक्शन को भी महीने का कम से कम 30 यूनिट्स खपत हो सकता है।


गौर तलब बात तो ये है की एक आम आदमी के मात्र बकाया राशि 5_6 हजार रूपए पर कनेक्शन काट दिया जा रहा है। तो इस कार्यालय का क्यू नही।

और भी बहुत सरकारी कार्यालय है जहा लाखो रुपए बकाया है ,तो सरकारी कार्यालय का पॉवर सप्लाई क्यू नही काट सकते।

आम मजदूर, किसान को बील मे सुधार भी नहीं, और आम आदमी की शिकायत भी नहीं सुनी जा रही है। 

ये सब विभाग की मनमानी नहीं तो और क्या कहा जा सकता है।

कोटवा जेई से पूछने पर कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म