जिले के जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ साथ प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक

 जिले के जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक।

राधाकृष्णन भवन में जिले के प्रभारी मंत्री व कानून मंत्री के साथ मीटिंग में जिलाधिकारी , पुलीस कप्तान, विधायकगण व आधिकारी।


प्राकृतिक आपदा के मृतकों में बंटे 55 करोड़।


 डीएम ने योजनाओं की प्रगति से मंत्री द्वय को कराया अवगत ।


मोतिहारी:

 मोतिहारी समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में मद्य निषेध, उत्पाद, निबंधन विभाग सह पूर्वी चंपारण जिला प्रभारी मंत्री सुनील कुमार की अध्यक्षता में जल जीवन हरियाली, सुखाड़ आपदा, डीजल अनुदान वितरण से संबंधित विषय पर जिले के जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई । 

मौके पर बिहार सरकार के विधि एवं कानून मंत्री मोहम्मद शमीम अहमद, जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय, विधान परिषद सदस्य महेश्वर प्रसाद सिंह, विधान परिषद सदस्य डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, 

केसरिया विधायक शालिनी मिश्र, सुगौली विधायक शशि भूषण सिंह, पिपरा विधायक श्याम बाबू प्रसाद यादव, गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी, रक्सौल विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा, कल्याणपुर विधायक मनोज कुमार यादव मौजूद रहे। 

कार्यक्रम में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने मंत्री का स्वागत पौधा देकर किया। 

कार्यक्रम का संचालन करते हुये डीएम ने पीपीटी के माध्यम से जल जीवन हरियाली, सुखाड़ राहत एवं डीजल अनुदान से संबंधित जिले भर के कार्यो की प्रगति से मंत्री द्वय को अवगत कराया।

जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराना ,

सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं यथा तालाबों , पोखरों, पैईनो का जीर्णोद्धार एवं अमृत सरोवर का निर्माण ,

सार्वजनिक कुओं को चिन्हित कर उनका जीर्णोद्धार, सार्वजनिक कुओं, चापाकलों, नलकूपों के किनारे सोख्ता व रिचार्ज अन्य जल संचयन संरचना का निर्माण,

 छोटी-छोटी नदियों, नालों में एवं पहाड़ी क्षेत्रों में जल संग्रहण क्षेत्रों में चेक डैम एवं जल संचयन के अन्य संरचनाओं का निर्माण।

 नए जल स्रोतों का सृजन एवं अधिशेष नदी जल क्षेत्र से जल की कमी वाले क्षेत्रों में जल ले जाना, भवनों में छत वर्षा जल संचयन की संरचना का निर्माण, पौधशाला सृजन एवं सघन वृक्षारोपण, वैकल्पिक फसलों , टपकन सिंचाई,जैविक खेती एवं अन्य तकनीकों का उपयोग, सौर ऊर्जा उपयोग को प्रोत्साहन एवं ऊर्जा की बचत, जन जागरूकता मिशन आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

 डीएम ने बताया कि 

 चंपारण के प्रहरी पुराने वृक्ष अभियान अंतर्गत जिले में कुल 12256 पुराने पेड़ों का जियो टैग किया गया है। जहा 82944 व्यक्तियों द्वारा पुराने वृक्षों के संरक्षण के लिए उन्हें गोद लिया गया है। 

जिले भर में वर्षापात की स्थिति से अवगत कराया गया। खरीफ फसल में धान , मक्का, अरहर, उड़द, मूंग, तिल का अच्छादन लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत जिले में किये जाने की बात बताई गई ।

इस वित्तीय वर्ष में डीजल अनुदान लगभग दो करोड़ 31 लाख रुपए का वितरण किया जा चुका है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत लगभग 5 लाख से अधिक किसानों के खाते में राशि भेजी जा चुकी है।

जिला प्रभारी मंत्री श्री कुमार ने कहा कि उर्वरक की उपलब्धता के अनुरूप किसानों के बीच वितरण सुनिश्चित की जाए। एसपी को निर्देश दिया कि चौकीदार के माध्यम से उर्वरकों की कालाबाजारी पर निगरानी सुनिश्चित करें। 

स्थानीय प्राकृतिक आपदा से 834 मृत व्यक्तियों के बीच लगभग 33 . 40 करोड रुपए अनुग्रह अनुदान का भुगतान किया जा चुका है। कोविड-19 में 488 मृतक के आश्रितों को लगभग 22 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। कहा कि केसरिया स्तूप का जीर्णोद्धार कार्य प्रगति पर है। इसे बुद्धिस्ट सर्किट से जोड़कर अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। 

मौके पर अपर समाहर्ता, सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता आपदा अनिल कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ,नगर आयुक्त, उत्पाद अधीक्षक, निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायती राज पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।


मोतिहारी से प्रभात रंजन की रिपोर्ट।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म