दुकान में घुसा स्कोर्पियो, एक युवक की कुचल जाने से हुई मौत

 दुकान में घुसा स्कोर्पियो, एक युवक की कुचल जाने से हुई मौत

घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ 

पूर्वी चम्पारण कोटवा/लोकल पब्लिक न्यूज़:

भोपतपुर ओपी क्षेत्र के जमुनिया ब्रह्म स्थान चौक के पास मंगलवार दोपहर बाद एक तेज रफ्तार स्कोर्पियो दुकान में घुसा गया। दुकान में वेल्डिंग का काम कर रहे दुकानदार चुन्नू कुमार (25) की मौत कुचल जाने से घटना स्थल पर ही हो गई। मृतक की पहचान जमुनिया गांव निवासी सुदिष्ट ठाकुर के पुत्र के रूप में हुई है। वाहन पर चार से पांच लोगों के सवार होने की बात सामने आ रही है। घटना के बाद वाहन सहित उस पर सवार लोगों में एक को ग्रामीणों ने पकड़ कर बंधक बना लिया। वही अन्य लोग फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बेतिया बसंत की तरफ से एक स्कोर्पियो तेज गति से आ रहा था। इस पर चार से पांच लोग सवार थे। वाहन अचानक जमुनिया चौक स्थित एक वेल्डिंग दुकान में घुस गया।


 दुकान में काम कर रहा युवक उसके चपेट में आ गया जिससे तत्काल ही उसकी मौत हो गई। अगल - बगल के लोगों ने वाहन पर सवार एक को पकड़ लिया। भीड़ द्वारा उसकी हल्की पिटाई कर दी गई। कुछ लोगों के प्रयास से उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया। मृतक के स्थानीय होने के चलते घटना स्थल पर जबरदस्त तनाव का आलम हो गया। मौके पर भोपतपुर ओपी और कोटवा पुलिस पहुंच मामले को नियंत्रित करने में जुटी है। साथ ही बंधक बनाए गए युवक को कब्जे में लेने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस पकड़े युवक की पहचान और वाहन किसकी है और कहां की इसकी जांच करने में जुटी है।

विज्ञापन 



DONETE NOW 

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म