दो दिवसीय श्री सोमेश्वर नाथ धाम महोत्सव 2022 का आगाज।
श्री सोमेश्वर नाथ धाम महोत्सव का उद्घाटन करते गोविंदगंज विधायक,जिलाधिकारी शीर्षक कपिल अशोक, एसपी मोतीहारी, महंथ व अन्य। |
विधायक , डीएम , एसपी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया उद्घाटन।
दीपक ठाकुर के गीत _संगीत को खूब सराहा सुधि श्रोताओं ने।
अरेराज से प्रभात रंजन :अरेराज अनुमंडल मुख्यालय के उच्च वि
श्री सोमेश्वर नाथ धाम महोत्सव उद्घाटन के अवसर पे जिलाधिकारी को पौधा दे कर सम्मानित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी। |
धालय में पर्यटन विभाग , बिहार एवं जिला प्रशासन मोतिहारी के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय श्री सोमेश्वर नाथ धाम महोत्सव 2022 का बुधवार की शाम रंगारंग आगाज हुआ है। सुनील मणि तिवारी , विधायक गोविंदगंज , शीर्षत कपिल अशोक , जिलाधिकारी मोतिहारी , पुलिस अधीक्षक , डॉ कुमार आशीष एवं पुलिस अधीक्षक बेतिया के द्वारा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में दीपक ठाकुर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भक्ति गाने से सभी श्रोताओं का मन मोह लिया । इस मौके पर श्रद्धालु भक्तजन सुधि श्रोताओं की भारी भीड़ मौके पर उपस्थित थी और गीत संगीत का खूब रसास्वादन किया। महिलाएं भी काफी संख्या में कार्यक्रम को देखने व सुनने पहुची थी। 8 सितंबर 2022 को 6:00 बजे शाम में मशहूर गायिका सुश्री मैथिली ठाकुर के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित है।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज, अनुमंडल पदाधिकारी बेतिया, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अरेराज, महंत श्री सोमेश्वर नाथ मंदिर अरेराज के अलावे स्थानीय जनप्रतिनिधि गण एवं हजारों संख्या में दर्शक गण उपस्थित थें ।