लहना वसूल कर लौट रहे अगरबती व्यवसाई के सर पर पिस्टल तान लूट लिया 61 हजार

 लहना वसूल कर लौट रहे अगरबती व्यवसाई के सर पर पिस्टल तान लूट लिया 61 हजार

प्रतीकात्मक लोगो 


पुलिस पड़ताल में जुटी।


पूर्वी चंपारण के ढाका अनुमंडल के कुशमहवा - गुरहनवा पथ मे बरेवा नहर पुल के पास तीन हथियाबन्द अपराधियों ने एक अगरबत्ती व्यवसायी से आर्म्स के बूते 61 हजार रूपए लूट ली है । 

बताया गया है कि अगरबती व्यवसाई मो जुमन भारत - नेपाल सीमाई बाजारों से लहना वसूल कर अपने घर लौट रहा था। व्यवसायी जूमन ढाका थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव का निवासी बताया गया है। 

घटना की सूचना मिलने के साथ ही स्तानीय पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की जांच की है । वही उक्त रास्ते मे घटना स्थल से पहले या आगे सीसीटीवी की तलाश पुलिस कर रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।

 बताया गया है कि अपराधी व्यवसाई का पीछा कर आगे निकले फिर व्यवसाई जूमन को रोक कर पैसे लूट कर फरार हो गए। बहरहाल पुलिस घटना में शामिल अपराधियों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास में लग गई है।


रिपोर्ट - प्रभात रंजन , मोतिहारी , पु चंपारण।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म