पूर्वी चंपारण के पीपरा चकनिया में 15 हजार के लिये छात्र का रेत दिया गर्दन

 पूर्वी चंपारण के पीपरा चकनिया में 15 हजार के लिये छात्र का रेत दिया गर्दन

गिरफ्तार हत्यारो के साथ प्रेस कांफ्रेंस करते एसडीपीओ चकिया 



दोस्त को दिया था पैसा मांगने पर कर दी हत्या , चार चढ़े पुलिस के हत्थे।



पूर्वी चंपारण के

पीपरा थाना :क्षेत्र के चकनिया गाव में 15 हजार रुपये के लिए एक 10 वी क्लास के छात्र की गला रेत कर निर्मम हटया कर दी गई । 

जिसका शव गाव में एक गन्ने के खेत से बरामद किया गया । घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घण्टे में 4 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले को लेकर डीएसपी चकिया ने पिपरा थाने में पत्रकारों को बताया कि मृतक शुभम कुमार का 15 हजार रुपया उसका ग्रामीण पंकज लिया था ।

जिसके वापसी को लेकर दबाव बनाया जा रहा था। इसको लेकर पंकज अपने साथियों के साथ मिलकर युवक की गला रेत कर हत्या कर डाली। बताते हैं कि 5 अक्टूबर को बाइक से शुभम घर से निकला था , जो काफी देर बाद नही लौटा। 

दोपहर बाद में परिजनों को गने के खेत मे शव मिलने की सूचना मिली , जहा उक्त छात्र की पहचान की गई। वह पीपरा के महाबीर हाई स्कूल में 10 वी में पढ़ता था। इस मामले में मृतक के पिता मदन मोहन यादव ने पंकज सहित 6 लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज्ज कराई है।

छापेमारी टीम में पीपरा एसएचओ सुनील कुमार , एसआई द्वारिका सहनी , बीड़ी सिंह , सीता केवट सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।


रिपोर्ट - प्रभात रंजन , मोतीहारी।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म