पूर्वी चम्पारण मोतिहारी में अपराधियो ने की फायरिंग गम्भीर स्थिती में प्रोफेसर पटना रेफर

 पूर्वी चम्पारण के मोतिहारी शहर में अपराधियों ने प्रोफेसर को मारी गोली, गंभीर स्थिति में पटना किया रेफर।

प्रतिकात्मक लोगो 


 पूर्वी चंपारण जिला में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।बेखौफ अपराधियों ने लगातार गश्ती किए जाने के पुलिसिया दावे को चुनौती देते हुए देर शाम नगर थाना क्षेत्र के उगम पांडेय कॉलेज के पास एक व्यक्ति को गोली मार दी।

जख्मी व्यक्ति की पहचान प्रो. अनिल सिंह के रूप में हुई है, जो शहर के प्रसिद्ध टेंट व्यवसायी अनिल सिंह के भाई हैं.।

वह उगम पांडेय कॉलेज में प्रोफेसर भी हैं. जख्मी अनिल सिंह को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है.


प्रो.अनिल सिंह का सूद का कारोबार भी करते है. उनका लाखों रुपया बाजार में सूद पर लगा हुआ है. अनिल सिंह बलुआ से पान खाकर पैदल बलुआ टाल स्थित अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान उगंम पांडेय कॉलेज के नजदीक स्थित पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार अपराधियों काफी नजदीक से अनिल सिंह को पीछे से गोली मार दी और फरार हो गए।।

. गोली अनिल सिंह के पेट में लगी और आर-पार हो गई है. गोली लगने के बाद अनिल सिंह गिर पड़े. जिन्हें स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां उनकी गंभीर स्थिति देख चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया.


सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

मौके पर गोली का खोखा भी नहीं मिला है. परिजन भी घटना को लेकर कुछ नहीं बता पा रहे हैं और जख्मी अनिल सिंह भी कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं है, लेकिन खतरा से बाहर है. इसलिए अपराधियों की संख्या और घटना के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है. घटना की छानबीन की जा रही है।


Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म