पूर्वी चम्पारण कोटवा के पंचायत बरहरवा कला पश्चिमी में पीएम आवास दिलाने के नाम पर 25, 000की ठगी

 पूर्वी चम्पारण कोटवा के बरहरवा कला पश्चिमी मे वार्ड सदस्य हफीजुलाह मिया के द्वारा बहलाफुआला कर रफीक मिया की पत्नि आमना खातून से 25,000(पच्चीस हजार रुपए) प्रधान मंत्री आवास दिलाने के नाम पे ठगी करने का मामला उजागर हुआ है।


और 

जिस बात की पुष्टी खुद आमना खातून के पति रफीक मिया ने आम बातचीत के दौरान आम जन को बताया।

जैसे की विडियो रिकार्ड में रफीक मिया को रिश्वत देने की बात बताई जा रही है। ओ आगे हम दिखाएंगे 

प्रधान मंत्री अवास की भुगतान की सूची मे दर्ज नाम 


वार्ड सदस्य के धांधली का अंदाजा इश कदर लगाए जा सकता हैं, की दबी जुबान भी लाभार्थी निन्दा करने से डर रहा है।

कोटवा में ऐसे कई मामले है जो छुपे हुए हैं। और आम जनता को बहला फुसलाकर कर ठगी किया जा रहा है।


और भी कमाल की बात बता दू, जब आमना खातून/रफीक मिया के पास घर बनने के लिए आवासीय भूमी  अवेलेवल ही नहीं है, तो कर्मचारी साहब रिपोर्ट कौन से बही खाता से कर दिए। जबकि रफीक मिया खुद सरकारी भूमी पर अवैध कब्जा किए हुए हैं 

और रही बात तो ये है,की  लाभार्थी को भुगतान भी कर दिया गया है।

अगर जांच सार्वजनिक किया जाय तो कई खुलासे होने तय है।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म