पूर्वी चम्पारण कोटवा प्रखण्ड क्षेत्र में मुख्य मंत्री आवास योजना के नाम पर धोखा _धडी कराने वाले को पकड़े जाने पर होगी एफआईआर दर्ज।
कोटवा प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी सरीना आजाद ने बताया , विभाग द्वारा पूर्व में या आभितक मुख्य मंत्री आवास योजना के कार्य के लिए कोई दिशा निर्देश जारी नही किया गया है। और न ही इश सम्बंध में कोई कार्यवाही चल रही है।
अतः आम जनता से अनुरोध है, की किसी विचौलीय ठग के बहकावे मे न आए । और उन्हें कोई मुख्य मंत्री आवास के नाम पर या किसी भी योजना में कार्य के नाम पर राशि की मांग करता है । तो सूचना दे। पकड़े जाने पर उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बीडीओ कोटवा ने बताया प्रखण्ड क्षेत्र में गड़बड़ी कराने वाले को किसी भी हाल में बक्सा नही जायेगा।
अतः आमजन से अनुरोध है, कोई भी शिकायत हो तो कार्यालय में शिकायत दर्ज करावे । विचौलिय दलाल को बक्सा नही जायेगा।