कोटवा प्रखण्ड कार्यालय परिसर में स्वच्छता को लेकर बीडीओ कोटवा सरीना आजाद ने सभी कर्मियो दिलाई सपथ।

 स्वच्छता को लेकर प्रखंड परिसर में लिया गया संकल्प

कोटवा प्रखण्ड मुख्यालय में बीडीओ कोटवा ने दिलाई सपथ 




कोटवा :  धुलाई महोत्सव के तहत प्रखंड परिसर में लिया गया संकल्प।


साबुन से हाथ धो कर स्वच्छता के प्रति लोगों को किया गया जागरूक ।


प्रखंड अंचल कर्मियों को पढ़ाया गया स्वच्छता का पाठ।




पूर्वी चम्पारण कोटवा:वैश्विक हाथ धुलाई अभियान के तहत कोटवा प्रखंड परिसर में  शुक्रवार को अंचल एवम प्रखंड कर्मियो को बीडीओ सरीना आजाद के नेतृत्व में स्वच्छता को लेकर संकल्प दिलाया गया।  

बीडीओ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को हाथ धुलाई कार्यक्रम को  लेकर संकल्प दिलवाया गया कि  शौच के बाद,बच्चो के मल मूत्र छूने के बाद,खाना खाने के पहले एवम किसी संक्रमित सतह छूने के उपरांत हाथ को साबुन या पानी से धोउगा।

 साथ ही अपने आस पड़ोस के लोगो को शौचालय का इस्तमाल करने ,सुरक्षित पेयजल का उपयोग करने के लिए प्रेरित करूंगा। मौके पर सम्म्मलित सभी लोगों को साबुन से हाथ धुलवा कर स्वच्छता अभियान के लिए जागरूक किया गया। 

बीडीओ सरीना आजाद ने बताया कि 15 अक्तूबर को प्रखंड क्षेत्रों में हाथ धुलाई महोत्सव  मनाया जाएगा।मौके पर शंभू प्रसाद,शमीम अख्तर, श्री कुमार,संतोष कुमार, मानकेश्वर सिंह,संतोष कुमार श्रीवास्तव,संजय कुमार,प्रदिपिका कुमारी,लाल बहादुर बैठा,शशि कांत सिंह,किरण खुजूर,सचिन भारद्वाज, मो नौशाद,रूबी कुमारी,अमरेंद्र कुमार,अनिता कुमारी,दीनानाथ राम,अनुष्का कुमारी,देविका राऊत,शारदा कुमारी,प्रतिमा कुमारी,सुरेंद्र सिंह,राज कुमार रवि,राजीव कुमार,मदन महतो,कन्हैया सिंह, मो नेयाज,दीपक कुमार सहित कई लोग सामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म