कोटवा एसबीआई बैंक से धोखा _धड़ी के मामले में एक को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
कोटवा थाना क्षेत्र के डुमरा पंचायत के एक व्यक्ति द्वारा भारतीय स्टेट बैंक से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन लेकर नहीं लौटाने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
मामले में एसबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक सौरभ कुमार ने कोटवा थाना में आवेदन देकर बताया है कि डुमरा पंचायत के रूपेश कुमार पिता अवधेश कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन में सिंह ट्रेडर्स के नाम से 10 लाख रुपए 3 जनवरी 2022 को बैंक से रुपए लिए गए थे ।
लेकिन रूपेश कुमार बैंक के साथ धोखाधड़ी कर मेडिकल के सारे सामान को बेच दिए ,तथा बैंक की राशि को नहीं लौट आए , कई बार कोर्ट के माध्यम से नोटिस भिजवाया गया लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई,।
शाखा प्रबंधक सौरभ कुमार ने 1924476 रुपए की धोखाधड़ी का कोटवा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी मामले में एक गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है।