पूर्वी चम्पारण कोटवा के अहिरौलिया में भीषण चोरी,एक ही रात में चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना

 पूर्वी चम्पारण कोटवा के अहिरौलिया में भीषण चोरी,एक ही रात में चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना

चोरी के कारण बिखरा सामान 

पूर्व प्रमुख और रिटायर्ड पुलिस कर्मी के घर से नकदी समेत लाखों के जेवर ले गए चोर।

-भागते हुए चार पांच अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना में दिया आवेदन।

बिखरे पड़े सामान 


पूर्वी चम्पारण कोटवा:थानाक्षेत्र के राजापुर अहिरौलिया गांव में चोरों ने एक ही रात दो घरों को निशाना बनाया।

चोरों ने पहले पूर्व प्रमुख संडीला देवी पति पूर्व मुखिया सजावल राम के घर को निशाना बनाया जिसमे दो गोदरेज को तोड़ उसमे से नकदी समेत लाखों के जेवर ले गए।

वही बगल में सेवानिवृत्त बिहार पुलिस के जमादार धनेश्वर राम के घर से भी पेटी औए ट्रंक तोड़ कर नकदी, जेवर और कुछ कागजात भी चोरी कर लेगए जो एक बैग में रखा था।

मामले में धनेश्वर राम के पुत्र ललन राम ने थाना में आवेदन देकर चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है।अपने आवेदन में लालन राम ने बताया है कि रात को दो बजे घर मे खट-खट की आवाज सुनाई दी।जब मैंने देखा तो चार पांच लोग घर के एक कमरे में रखे पेटी और ट्रंक तोड़ कर उसमें से थैले में समान निकाल कर रख रहे थे।

मैं चिल्लाय और दौड़ा परंतु गेट में चोट लगने के कारण मैं उन्हें नही पकड़ सका और वे लोग धक्का मुक्की कर भाग निकले।इसी बीच बगल के भी घर से चिल्लाने की आवाज आई।

इसी बीच आसपास के लोग जग गए थे और दरवाजे पर इकट्ठा हो गये।जब देखा गया तो कुंदन कुमार के घर का दो गोदरेज और एक पेटी का लॉक टूट हुआ था।

जो गोदरेज टूटा था उसमें से एक कुंदन कुमार और दूसरा पूर्व प्रमुख सनिला देवी पति पूर्व मुखिया सजावल राम का था।

जब देखा गया तो ललन राम के घर से 25 हजार नकद और 6 लाख रुपये के जेवरात,कुंदन कुमार के घर के कमरे में रखे गोदरेज से 30 हजार नकद और ढाई लाख के जेवरात तथा दूसरे कमरे में रखे सनिला देवी के गोदरेज और पेटी से 40 हजार नकद और 5 लाख के जेवरात और कुछ कागजात गायब थे।मामले में पीड़ित लालन राम ने चार पांच लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म