कोटवा ऐतिहासिक देवी माई मंदिर में एसपी डॉ कुमार आशीष ने किया परिवार सहित पूजा अर्चना।

 कोटवा  ऐतिहासिक देवी माई मंदिर में एसपी डॉ कुमार आशीष ने किया परिवार सहित पूजा अर्चना

कोटवा देवी माई मंदिर परिसर में एसपी डॉ कुमार आशीष आपने परिवार सहित।

जिले वासियों को दुर्गा पूजा के अवसर पर दीया सन्देश।



महाष्टमी को किया गया विशेष पूजा - अर्चना

पूर्वी चम्पारण कोटवा :

कोटवा के अति प्राचीन कोटवा देवी माई मंदिर का पुनर्निर्माण के बाद पूरे धूमधाम व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सोमवार को विशेष पूजा अर्चना किया गया।

 उर्जावान व प्रतिभावान सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता का प्रयास रहा कि यह मंदिर एक नए रूप में बनकर तैयार हो गया। महष्टमी को श्री गुप्ता पूरे परिवार के साथ इस पूजा के यजमान बने ।

 जहा आचार्य रूपनारायण तिवारी के मंत्रोच्चार के बीच पूजा सम्पन्न हुआ। इस दौरान कई मत्वपूर्ण लोगो के अलावे हजारों स्त्री व पुरुष इस विशेष पूजा के गवाह बने।

 मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह मोतिहरी विधायक प्रमोद कुमार , सदर एसडीओ सुमन सौरभ यादव , डीएसपी मुख्यालय सतीश कुमार सुमन , कॉपरेटिव चेयरमैन दिलीप यादव , प्रसिद्ध चिकित्सक डा आरके सिंह , समाजसेवी वीरेंद्र सिंह , पूर्व प्रमुख अवधेश सिंह , प्रमुख पति सुनील दास , छबेला सिंह , रामभजन सिंह , भिखारी सिंह , मुखिया जितेंद्र यादव , भाकपा नेता रामायण सिंह , बाबूलाल राय , झुनू सिंह , रामतापस्या ठाकुर सहित कई प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। पूजा के बाद महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया था।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म