पूर्वी चम्पारण पुलिस संस्मरण दिवस पर याद किये गए शहीद पुलिसकर्मी

 पूर्वी चम्पारण पुलिस संस्मरण दिवस पर याद किये गए शहीद पुलिसकर्मी।

डॉ कुमार अशीष (मोतीहारी एसपी)

पूर्वी चम्पारण एसपी कार्यालय मे स्थित सहीद स्मारक पर कार्यक्रम आयोजित।


मोतिहारी के

पुलिस कार्यालय आफिस कैम्पस में स्थित शहीद स्मारक में शुक्रवार 21.10.2021 को शहीद पुलिस वालों को प्रातः 08:00 बजे भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया।

कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहूति देकर देश की सेवा करने वाले शहीदों को समस्त मोतिहारी जिला पुलिस ने याद किया। वही पुलिस अधीक्षक डॉ• कुमार आशीष के नेतृत्व में शोक सलामी दी गई। 

पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में दिनांक 01.09.2021 से 31.08.2022 तक देश भर में शहीद हुए 260 पुलिसकर्मियों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी तथा बिहार पुलिस के 06 शहीदों का विशेष उल्लेख किया , जिसमे पुलिस अवर निरीक्षक वीरेंद्र कुमार पासवान , सहायक पुलिस अवर निरीक्षक सुरेंद्र कुमार गहलाउत , हवलदार भागवत प्रसाद , सिपाही अजय कुमार , सिपाही रामजतन राय , चालक सिपाही पवन कुमार प्रसाद (मोतिहारी जिला बल) शामिल हैं। 

पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों को इन शहीदों के द्वारा स्थापित आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए शौर्यपूर्ण सेवा भाव से कर्तव्य निर्वहन की प्रतिज्ञा लेने का आह्वान किया।


मोतिहारी से प्रभात रंजन की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म