पूर्वी चम्पारण ढाका में पुलिस का इकबाल खतम

 पूर्वी चम्पारण ढाका में पुलिस का इकबाल खतम !

हथियार के बल पर लूट 


दिनदहाड़े फूड प्रॉडक्ट की दुकान से 4 लाख लूटा


मोतिहारी ।

ढाका में पुलिस का इकबाल लगता है समाप्त ही हो गया है । तभी तो दिनदहाड़े ढाका - पकड़ीदायाल रोड में आजाद चौक के पास मो शमीम के फ़ूड प्रॉडक्ट के दुकांन में हथियारबन्द अपराधियो ने 4 लाख से अधिक की लूट कर ली। 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और मामले की पड़ताल में जुट गई है। बताया गया है कि दुकानदार मो शमीम के सर पर पिस्टल भिड़ा कर काउंटर से 4 लाख प्लस की राशि लूट ली। बताया गया है कि शाम के वक्त पहले एक व्यक्ति दुकान पर मास्क लगाए पहुचा और फिर बिस्कुट व नमकीन खरीदने लगा। 

इस दौरान अपाचे बाइक पर सवार तीन बादमाश वहां पहुचे और दुकानदार के सर पर पिस्टल भिड़ा कर लूट की वाररदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है। वही दुकान पर पहुचे बादमाश मास्क लगाए हुए थे। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले को कब तक सुलझा रही है ।


रिपोर्ट - प्रभात रंजन . मोतिहारी।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म