दस दिन बाद मिला कोटवा प्रखंड में पदस्थापित तकनीकी सहायक शुभम का शव।
फाइल फोटो |
गंडक नदी में अपनी मां को स्नान कराने गया था शुभम।
शव की तलाश करते एनडीआरएफ की टीम |
डूबती मां को बचाने वास्ते नदी में लगाई थी छलांग।
डूबती मां को बचा लिया था शुभम ।
पूर्वी चम्पारण कोटवा:थाना क्षेत्र डुमरिया घाट अंतर्गत बहने वाली गंडक नदी में स्नान करने के क्रम में लापता तकनीकी सहायक का शव दस दिन बाद सत्तर घाट से केसरिया पुलिस ने बरामद किया है ।
बता दें कि कोटवा प्रखंड में पदस्थापित तकनीकी सहायक शुभम् कुमार समस्तीपुर जिला के निवासी हैं। जो गंडक नदी में स्नान के दौरान डूब रही अपनी मां बचाने के लिए छलांग लगाई थी,मां तो बच गई लेकिन शुभम नदी में डूब गया था ।
जिसके खोज बीन के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई थी। काफी मसकत करने के बाद डूबे हुए शुभम का कोई पता नही चल पाया था। दस दिन बाद तकनीकी सहायक शुभम का सड़ा हुआ शव केसरिया थाना क्षेत्र के सत्तर घाट से केसरिया पुलिस ने बरामद किया गया।
शव के पहचान के लिए कोटवा प्रखंड में पदस्थापित कई लोगो को भेजा गया था, साथ ही शुभम के परिजन भी पहुंच कर शव की पहचान की।
केसरिया पुलिस द्वारा बरामद शव को पोस्मोटम के मोतिहारी सदर अस्पताल पहुंचाया गया।कोटवा सीओ उपेंद्र कुमार तिवारी और कोटवाा प्ररखण्ड के तकनीकी सहायक रीना सिंह ने बताया कि शव का पोस्मोट्म करा कर शुभम के पिता रवीींद्रप्रताप सिंह को को सौप दिया गया है।