आग लगने से दो आवासीय घर जलाबडहरवा कला पश्चिमी के लक्षुमानवा की घटना।
![]() |
आग लगी मे जल गए लाखो की संपत्ति |
बिजली शॉट सर्किट से लगी आग।
पूर्वी चम्पारण कोटवा: थाना क्षेत्र अंतर्गत बडहरवा कला पश्चिमी के लक्षुमानवा टोला में आग लगने से दो लोगो का आवासीय घर जल कर राख हो गया है।जले हुए घर रिझन राय और दिलचन राय काहै।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी लोग रात में सोने चले गए अचानक मंगलवार की आधी रात को घर से आग की चिंगारी निकला देख रिझन राय की पतोहु ने शोर मचाई।
ग्रामीण सहयोग के लिए दौड़े तबतक घर में रखे कपड़ा,जेवरात,अनाज, नगदी सहित लाखो का समान जल कर राख हो गया था।
आग लगने का कारण बिजली शॉट सर्किट बताया जाता है।इस बाबत पूछे जाने पर सीओ उपेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि हल्का कर्मचारी को भेजकर क्षति का आकलन कराया जा रहा है।
मौके पर पहुंचे सरपंच ललन यादव ,समाजसेवी मैनेजर यादव ने अग्नि पीड़ित परिवार को सांत्वना दी एवम हर संभव मदद का भरोसा दिया।