पूर्वी चम्पारण के कोटवा प्रखंड में डीडीसी और एसडीओ ने सरकारी योजनाओं का किया जांच।

 

पूर्वी चम्पारण के कोटवा प्रखंड में डीडीसी और एसडीओ ने सरकारी योजनाओं का किया जांच।
योजनाओं का जांच करते हुए डीडीसी, एसडीओ 



शिक्षकों का सीएल देख प्रधानाध्यापक की  लगाई क्लास 



नलजल व आंगनबाड़ी में सुधार का बीडीओ को दिया निर्देश।


पूर्वी चम्पारण कोटवा : प्रखंड अंतर्गत विभिन्न सरकारी योजनाओं का जांच करने पहुचे डीडीसी समीर सौरभ व सदर एसडीओ श्रेष्ठ अनुपम ने कई योजनाओ का जांच किया। 

इस दौरान कोटवा पँचायत के कझिया वार्ड नं 11 में नलजल की स्थिति एवं आवास योजना का जायजा लिया गया। वही कोटवा के ओझा टोला के वार्ड नं 3 में नलजल की गड़बड़ी पर डीडीसी ने बीडीओ से सुधार कराने को कहा। 

वहां पानी का पाइप सड़क के ऊपर ही खुला में था। इसके साथ ही सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया गया । ओझा टोला में ही वार्ड नं 1, 2 ,3  के मध्य में स्थित राजकीय मध्य विधालय व कैम्पस में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया। 

विद्यालय के सभी पँजी का गहन निरीक्षण किया गया। वही कई  शिक्षकों के सीएल में होने पर विफ़रे डीडीसी ने प्रधानाध्यापक को फटकार लगाई। स्कूल के अंदर ही स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर डीडीसी व एसडीएम ने बच्चों की उपस्थिति देखी एवं बच्चों से मेनू एवं सामान्य ज्ञान की बातें पूछी । 

डीडीसी समीर सौरभ ने इस बाबत कहा कि आँगनबडी में भी सुधार की जरूरत है जिसके लिए बीडीओ और सीडीपीओ को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि दो दिन तक पंचायतवार जांच किया जाएगा । जिसमे सात निश्चय नलजल , मनरेगा , स्कूल , आंगनबाड़ी से जुड़े कार्य का निरीक्षण किया जाना है। 

मौके पर बीडीओ सरीना आजाद , सीडीपीओ संगीता कुमारी , पीओ तरुण कुमार सहित स्थानीय मुखिया,वार्ड सदस्य,पंचायत सचिव प्रखंड व अंचल कर्मी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म