बारह दिवसीय रूद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा ।
गोपी छपरा मठ के प्रांगण में आयोजित होगा रुद्र महायज्ञ।
कलस यात्रा में भाग लिए श्रद्धालु। |
कोटवा:प्रखंड अंतर्गत गोपी छपरा पंचायत वार्ड नंबर चार के गोपी छपरा मठ के प्रांगण में आयोजित होने वाले बारह दिवसीय रुद्र महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई ।
जिसमे 501 कुआंरी कन्याओं ने माथे पर कलश लिए शामिल हुई। कलश यात्रा गोपी छपरा मठ से निकल कर सागर चूरामन बंगरी माई के पास पहुंच जल बोझी कर वापस यज्ञ स्थल तक पहुंचा। जहा अयोध्या के सुप्रसिद्ध आचार्य अमितानंद दास द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जलबोझी का कार्य पूर्ण कराया गया। इस कलश यात्रा में गाजा बाजा, हाथी,घोड़े,सहित दर्जनों गाड़ी सामिल था।
पुजारी बली दास ने बताया कि इस मठ में इसके पूर्व 1979 में पूर्व महंत श्री श्री 108 श्री जयपाल दास द्वारा एक महायज्ञ कराया गया था जो सवा महीने तक चला था। बारह दिवसीय इस यज्ञ में दूरदराज से आए साधु संतो द्वारा प्रवचन दिया जायेगा।
कलश यात्रा में मुखिया प्रतिनिधि उमाकांत सिंह,पूर्व मुखिया सुभाष गिरी,सुदर्शन सिंह, श्री नारायण सिंह,भिखारी सिंह,भीखर यादव, यादों राय,वार्ड सदस्य गुड्डू राय,योगेंद्र राय,धर्मदेव सिंह,नवल किशोर सिंह उर्फ महाजन,शिवपूजन सिंह,शंभू सिंह,पूर्व सरपंच जुगेश प्रसाद,मदन सिंह सहित हजारों की संख्या में लोग सामिल थे।