विद्यालय की छत से गिरी नौवी की छात्रा , मौत
प्रतीकात्मक लोगो |
-विद्यालय में लटका ताला , जांच के दायरे में घटना
कोटवा: थाना क्षेत्र के मच्छहरगंवा स्थित चंद्रगोकुल उच्च विद्यालय की एक छात्रा की बुधवार को विद्यालय की दूसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई।
घटना के बाद आननफानन में छात्रा को स्थानीय एक निजी क्लिनिक में भेजा गया जहां से चिकित्सक ने उसकी गम्भीर स्थित को देखते हुए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया।
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक छात्रा की पहचान हरसिद्धि थाना क्षेत्र के भादा पंचायत दामोवृति गाव के रोबिन ठाकुर की 14 वर्षीय पुत्री रंगोली कुमारी के रूप में हुई है।घटना के बारे में बताया जाता है कि दिन के करीब 2 बजे शिक्षक अपने वर्ग में थे।
इसी दौरान विद्यालय के मुख्य द्वार पर किसी चीज के गिरने की जोरदार आवाज हुई।लोग बाहर दौड़े फिर देखा तो सबकी आह निकल गई।रंगोली मुख्य द्वार पर दिव्यांगों के लिए बने रैलिंग से टकरा कर नीचे गिर कर बेसुध पड़ी थी।कुछ देर के लिए तो सन्नाटा छा गया फिर विद्यालय में भगदड़ मच गई।
देखते - देखते विद्यालय खाली हो गया।कुछ शिक्षक घायल रंगोली को अस्पताल भेजने के लिए रुके फिर सभी लोग ताला बंद कर फरार हो गए।अब प्रश्न उठता है कि रंगोली गिरी कैसे।जहां से गिरने की बात बताई गई है।वहां से दुर्घटना वश कोई नही गिर सकता।या तो किसी ने फेक दिया हो या फिर कुछ और ?
इधर स्कूल प्रबंधन ने थाने में एक लिखित आवेदन दिया है। एसएचओ अनुज कुमार सिंह ने बताया है कि उन्हें घटना की सूचना मिली है शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रंगोली के पिता ने दो शादी की है । जिसमे एक मा की रंगोली व एक उसकी बहन बताई गई है ।
प्रभात रंजन की रिपोर्ट , मोतिहारी।