पूर्वी चम्पारण रामगढ़ावा के नरीरगीर चिमनी में जोरदार ब्लास्ट , 5 की मौत दर्जनों घायल।

 पूर्वी चम्पारण रामगढ़ावा के नरीरगीर चिमनी में जोरदार ब्लास्ट , 5 की मौत दर्जनों घायल।

ब्लास्ट हुए चिमनी की तस्वीर, व प्रतिकात्मक लोगो 


प्रशासन घायल और शव की खोज में जुटी


मोतिहारी। बिहार के पूर्वी चंपारण अंतर्गत रामगढ़वा थाना क्षेत्र के नरीरगीर गाव के समीप एक ईंट भट्ठी चिमनी फूंकने के दौरान चिमनी बलास्ट की घटना में कइयों के मरने की आशंका है फिलवक्त 5 लोगो की मौत की बात सामने आईं है। वही दर्जनो लोग के घायल होने आशंका जताई जा रही है। सभी शव एसआरपी अस्पताल में रखा गया है। जिसमें चिमनी के मालिक मो. ईरशाद का भी शव शामिल हैं। वहीं एसआरपी अस्पताल में चिमनी मालिक का सहयोगी नूरूल हक के साथ कर्मी अमरेश कुमार, मुकेश राम, आलमगीर, अब्दुल हक, अजय कुमार एवं राकेश कुमार कुमार को आईसीयू में रखा गया है, जिनमें तीन लोगों की हालत बेहद ही गंभीर हैं। इस संबंध में अस्पताल के निदेशक सह मुख्य चिकित्सक डॉ. सुजीत कुमार ने बताया कि सभी मरीजों की हालत काफी गंभीर है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस साल चिमनी की शुरुआत हुई थी जहां भोज का आयोजन भी था, तभी अचानक चिमनी में जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया और कई लोग नीचे दब गए। जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। कई लोगों को रामगढ़वा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वही बेहद गंभीर लोगो को रक्सौल के एसआरपी हॉस्पिटल में लाया गया, जहां उनका ईलाज किया जा रहा है। एक घायल व्यक्ति ने बताया कि अचानक हुए धमाका से माहौल गमगीन हो गया, वहां 50-60 लोग काम कर रहे थे, जिसमें कई लोगो के मलबे में दबे होने की आशंका है। घटना कि सूचना मिलने के साथ ही डीएम शीर्षत कपिल अशोक व एसपी डॉ कुमार आशीष घटना स्थल के लिये रवाना हो गए हैं। 



रिपोर्ट - प्रभात रंजन , मोतिहारी।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म