पूर्वी चम्पारण कोटवा में बिजली विभाग ने सिंगल मीटर से बनाए डबल एकाउंट , भुगतान के लिए भेजा नोटिस।
भेजे गए नोटिस की प्रति |
कोटवा पॉवर स्टेशन क्षेत्र के बरहरवा कला पूर्वी, पश्चमि और अन्य कई क्षेत्रों में विभाग ने सिंगल मीटर से उपभोक्ताओ का डबल अपभोक्ता संख्या बनाए हैं।
दराशल ये कार्य दलित,महा दलित समाज को निशाना साध कर किया गया प्रतीत होता है। दलित और महा दलित समाज को सरकार कुटीर ज्योती बिजली कनेक्शन पर सरकार मोटी रकम अनुदान के तौर पर बिजली विभाग को देती है।
जिससे बिजली विभाग को सरकार से मोटी रकम वसूली होती है । और दूसरी तरफ बिजली विभाग उपभोक्ताओं से वसूली करती हैं। चौकाने वाली बात तो ये है की, जो पॉवर सप्लाई किया ही नहीं गाया उसके भुगतान के लिए नोटिस कैसे भेज सकती है।
प्रतीत होता है बिजली विभाग जानबूझकर ऐसा काम कर रही है अगर गलती से डबल अकाउंट बन जाए तो उसमें सुधार भी किया जा सकता था परंतु ऐसा कोई कार्य विभाग के तरफ से नहीं किया गया । अतः ऐसे कृत से बिल्कुल साफ है की विभाग सरकार और पब्लिक दोनों को चुना लगा रही है।
सरकार से अनुदान के तौर पर मोटी रकम प्राप्त करके एवं आम पब्लिक से केस का भय दिखाकर मोटी रकम की उगाही की जा रही है। जो की फेक बिल है, जिसका पॉवर सप्लाई कभी किसी उपभोक्ताओं को किया नही गाया।