जाति आधारित गणना को लेकर प्रगणक एवम पर्वेक्षक को दिया गया प्रशिक्षण।
प्रशिक्षण सभागार में बैठे प्रशिक्षु। |
कोटवा: प्रखंड क्षेत्र स्थित ए के आर आर डिग्री कॉलेज कझिया में प्रखंड के प्रगणक एवम पर्वेक्षक को बिहार जाति गणना को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
मौके पर प्रखंड प्रवेक्षक कुमार लाल,विकास कुमार वर्मा,सुबोध कुमार,अमरेंद्र कुमार,उमेश वर्मा,भाग्यनारायण सिंह,सुरेंद्र कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे।प्रशिक्षण के दौरान जाति आधारित गणना में मकान सूचीकरण कैसे करना है इसके बारे मे बताया गया।
प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पर्वेक्षको एवम प्रगंको को बताया गया कि गणना के कार्य में क्षेत्र के सभी मकानों को गणना में सम्मिलित करना और यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी मकान छूटा हुआ नही रहे।
आज का प्रशिक्षण दो पालियों में दिया गया।प्रथम पाली में मच्छरगावा,कररिया, बडहरवा कला पूर्वी,पश्चिमी,कोटवा पंचायत के 129 एवम दूसरे पाली में बथना ,महारानीभोपत, जेसौली पट्टी,पोखरा,अहिरौलियां, डुमरा पंचायत के 119 प्रवेक्षक और प्रगणक सामिल हुए।प्रवेक्षक द्वारा बताया गया कि शेष पंचायत का प्रशिक्षण 30 दिसंबर को होंगा।मौके पर अजीत कुमार उपाध्धया,धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, नरेश प्रसाद यादव,छोटन राम, मो एराज,जगदीश राम,अजय कुमार मिश्र,दिलीप कुमार,बबीता कुमारी,चंदा कुमारी आदि मौजूद थे।