पूर्वी चम्पारण कोटवा में आंगनवाड़ी केंद्र 51में लगी आग से जरूरी कागजात सहित अन्य समान जले।
आंगनवाड़ी केन्द्र पर जले और बिखरे सम्मान। |
प्रखंड के बथना पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर दस की घटना
कोटवा:प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बथना पंचायत वार्ड नंबर दस में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 51 में अचानक लगी आग से जरूरी कागजात सहित कई अन्य समान जल कर राख हो गया है। केंद्र की सेविका रेणु कुमारी ने बताया कि सोमवार की आधी रात को आंगनवाड़ी केंद्र से आग की चिंगारी निकलते दिखाई दिया।
शोरगुल मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हुए तबतक आंगनवाड़ी केंद्र में रखा कुछ जरूरी कागजात, चावल की बोरी, दाल,सोयाबीन,बक्सा,कुर्सी,सेविका की ड्रेस,किराना समान सहित कई अन्य समान जल कर राख हो गया।इस बाबत पूछे जाने पर कोटवा सीडीपीओ संगीता कुमारी ने बताया कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को इस घटना की जानकारी दी गई है।वरीय पदाधिकारी के आदेश के आलोक में आगे की कार्यवाही की जायेंगी।