पूर्वी चम्पारण कोटवा में बिजली विभाग के जेई का खौफ, दहशत में आम जनता।

 कराह रही है जनता मौज में है बिजली विभाग के अधिकारी।

प्रतीकात्मक लोगो 


कोटवा में विभागीय जे ई का खौफ , उपभोक्ता मे दहशत।



डीएम का दरवाज़ा खटखटाने का मन बना रहे हैं लोग।

कोटवा: कोटवा सब सेक्शन क्षेत्र में बिजली विभाग के जेई का खौफ लोगो के लिए मुश्किल का कारण बना हुआ है। चर्चा में है , कोटवा बाजार स्थित मदन राय के परिसर का बिजली कनेक्शन। 

इनके खुद के नाम से बिजली कनेंक्शन है। वर्ष 2020 अगस्त, सितम्बर माह में किए गए गलत बिलिंग को लेकर सुधार के लिए जेई कार्यालय कोटवा को फरवरी 2021 को आवेदन किया था। और सेक्शन कार्यालय से लेटर संख्या 19/02/2021के माध्यम से सुधार करने का अनुसंशा भी की गई थी।


बावजूद इसके वर्षो तक उपभोक्ता को ऑफिस का चक्कर लगवाया गया। लेकिन बिल का सुधार नहीं किया गया। बता दें उपभोक्ता संख्या 12810022102 जिसका मे दिनांक _19/08/2021 तक कुल_ 3818 यूनिट रीडिंग है ।और जिसका बिल 1,22,659 रूपए बनाया गया है।

 जारी किए गए बिल मे माह अगस्त 2020 मे 5900यूनिट और सितंबर माह 2020में 4562 यूनिट्स खपत दर्शाया गया है। जिसके सुधार के लिए उपभोक्ता बार - बार ऑफिस का चक्कर लगाते रह गया पर सुधार नही हुआ। वही बलपूर्वक उपभोक्ता का लाइन बाधित कर दिया गया और उपभोक्ता को व्यवसाय बंद करना पडा। 

दूसरी ओर कोटवा कझिया निवासी इन्दु देवी ने व्यवसाय करने के लिए उसी परिसर का चयन कर बिजली कनेक्शन लिया। और अपना व्यवसाय शुरू कर दिया।

 फिर जेई कोटवा जनार्द्धन कुमार इनके यहां पहुंचे और पुर्व के बकाया राशि जो की फेक बिल था, इंदु देवी के बिल पर बिना सुधार किए ट्रान्सफर कर दिया गया और बलपूर्वक लाइन बाधित कर दिया गया। 

इतना ही नही जेई का और भी चौकाने वाले कारनामे है।

सेक्शन क्षेत्र के सरैया चौक स्थित सत्यनारायण बैठा के व्यवसायिक परिसर से थ्री फेज कनेक्शन का अधूरा स्थापित मीटर लगाया गया था, और एसडीओ मोतिहारी के रेड में बरामद भी की गई थी।

सरैया चौक पर रेड करते एसडीओ मोतीहारी।

अब ऐसे में कारनामा विभाग का और खामियाजा उपभोक्ता झेल रहा है। अधिकारी मोटी रकम खा कर चुप हो गए हैं। 

आगे और भी मामले है ।

जिसमे सेक्शन क्षेत्र के बरहरवा कला पूर्वी के सेमरा टोला, हेमन छपरा, के करीब सभी ग्राम वासियों में केशवर राम, दिनेश राम, सुमन देवी, नगीना राम, बिनोद राम, पाता राम, लखी देवी, ध्रुप राम, गायत्री देवी, रामदेव राम, रामायण राम, महादेव राम, सत्यम राम, बदरी राम, सुकदेव राम, रामप्रवेश साह, उदयशंकर राम, क्रीत राम, लखींद्र राम, बिरेन्द्र राम, रामप्रवेश राम, दीपक दास

 सहित तकरीबन 1500 उपभोक्ताओ का सिंगल मीटर से डब्बल, ट्रिपल फेक उपभोक्ता संख्या बनाया गया है। जानकारी देते हुए बताते हैं कि गांव में कुटीर ज्योति कनेक्शन लेने वाले करीब सभी उपभक्ताओ का एक ही बिजली मीटर से दो या तीन बिजली बिल बनाया गया है ।

 ऐसे लोगों से बलपूर्वक भुगतान भी कराया जा रहा है। अब देखने वाली बात है कि एक मीटर का एक ही समय पर दो जगहों पर रीडिंग कैसे हो सकता है। 

 और रीडिंग कैसे किया जा रहा है, जो जानने योग्य है। आश्चर्यजनक है कि ऐसे उपभोक्ता को भुगतान के लिए नोटिस भी भेज दिया गया। और जेई के द्वारा ये धमकी दी जा रही है की भुगतान नहीं करने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

नोटिस 

इसको लेकर बताया जा रहा है कि विभागीय अधिकारी उपभोक्ता व विभाग दोनो को चुना लगा रहे हैं। 

कुटीर ज्योति कनेक्शन पर सरकार बिजली विभाग को अनुदान के तौर पर मोटी रकम प्रदान करती है और दुसरी तरफ से ये अधिकारी बलपूर्वक मुकदमा का भय दिखाकर उपभोक्ताओं से भी मोटी रकम वसूल कर रहे हैं।

कुछ उपभोक्ताओ का विवरण प्रस्तुत है।

केशवर राम, झींगन राम बरहरवा कला ।

उपभोक्ता संख्या _(1)_128100264343, मीटर संख्या_1617686 कुल बिल _15424. अंतिम भुगतान _1000 रूपए, दिनांक 13/03/2021

केशवर राम पिता _झींगन राम ग्राम_ बरहरवा कला।

(2)_128104907675, मीटर संख्या _1617686 , अंतिम भुगतान, 1000 रूपए, दिनांक _22/07/2022. कुल बील_ दिसम्बर 2022तक _800रूपए।

पता राम पिता _सुकेशवर राम ग्राम बरहरवा कला ।

उपभोक्ता संख्या _128100267048 

मीटर संख्या/1617685, कुल बिल_ 23167 अंतिम भुगतान राशि 270 रूपए,दिनांक 24/07/2018.

पता राम पिता सुकेशवार राम ग्राम बरहरवा कला।

उपभोक्ता संख्या_128104907714 , मीटर संख्या _1617685 , अंतिम भुगतान _200 रूपए, कुल बिल 2885 रूपए ।

उदय संकर राम पिता _योगेन्द्र राम, ग्राम _बरहरवा कला।

उपभोक्ता संख्या _128100266986, मीटर संख्या _ 1617682, कुल बिल _15739 अंतिम भुगतान _200रूपए।

(2) उदय संकर राम पिता _योगेंद्र राम ग्राम बरहरवा कला।

उपभोक्ता संख्या _128104907792, मीटर संख्या _1617682 , कुल बिल 3089 , अंतिम भुगतान_ 500 रूपए।

नगीना राम पिता दुर्गा राम ग्राम बरहरवा कला।

उपभोक्ता संख्या 128100264696, मीटर संख्या _1617687 कुल बिल _14767 , अंतिम भुगतान _ 100 रूपए।

और

नगीना राम पिता दुर्गा राम ग्राम बरहरवा कला। 

उपभोक्ता संख्या _128104907708 मीटर संख्या _1617687, कुल बिल 11310 , अंतिम भुगतान _200 रूपए।

बदरी राम पिता हरकित राम ग्राम बरहरवा कला।

उपभोक्ता संख्या _128100264662 , मीटर संख्या _327883 , कुल बिल _11655 अंतिम भुगतान _100रूपए।

बदरी राम पिता हरकित राम ग्राम बरहरवा कला।

उपभोक्ता संख्या _ 128104907622, मीटर संख्या _327883, कुल बिल _570 रूपए अंतिम भुगतान _ 50रूपए।

राम परवेश साह पिता नायक साह ग्राम बरहरवा कला।

उपभोक्ता संख्या _128103750695, मीटर संख्या _1617674, कुल बिल 4602रूपए, अंतिम भुगतान _200रूपए।

और

राम परवेश साह पिता नायक साह ग्राम बरहरवा कला।

उपभोक्ता संख्या _128100271423, मीटर संख्या 1617674, कुल बिल 9450रूपए, अंतिम भुगतान _ 500रूपए।

संकर दास पिता _रामबरन दास ग्राम _बरहरवा काला उपभोक्ता संख्या _128100290095 मीटर संख्या _161664, कुल बिल _18727रूपए। बिलिंग दिसंबर 2022तक।


और संकर दास पिता_ रामबरन दास ग्राम _बरहरवा कला।

उपभोक्ता संख्या _128104907760 मीटर संख्या _1617664 कुल बिल 1681 रूपए अंतिम भुगतान _100 रूपए। दिनांक 25/02/2022


दीपक दास पिता _तिलकधारी दास ग्राम बरहरवा कला। उपभोक्ता संख्या 128100290015मीटर संख्या _161663 कुल बिल _12679रूपए।

और नाम दीपक दास पिता _तिलकधारी दास ग्राम बरहरवा कला। उपभोक्ता संख्या 128104907638 मीटर संख्या_ 1617663 कुल बिल _1784रूपए अंतिम भुगतान _100रूपए।

धूपन दास पिता _गणेश दास ग्राम बरहरवा कला। उपभोक्ता संख्या 128100266671 मीटर संख्या _1619568 अंतिम भुगतान _1000रूपए दिनांक 24/01/2020 कुल बिल_ 9054रूपए।

और नाम धुपन दास पिता _गणेश दास ग्राम बरहरवा कला। उपभोक्ता संख्या 128104907646 मीटर संख्या_ 1619568, अंतिम भुगतान _30 रूपए। दिनांक/01/04/2022कुल बिल _1364रूपए।

आवेदन पत्र 

भेजा नोटिस 

आवेदन 


बरहरवा कला में ऐसे डब्बल उपभोक्ता संख्या लगभग 1500 से अधिक है। और इन लोगों से बलपूर्वक भुगतान कराया जा रहा है। और ऐसे कितने उपभोक्ता संख्या बना कर करोड़ो का चुना लगाया जा रहा है, इनका जांच जरूर होनी चाहिए। 

बहरहाल यही कहा जा रहा है कि आम जनता को कंगाल बनाने का यह बेहतर कार्यक्रम चल रहा है। लिहाजा आम जनता डर और आक्रोश में हैं जो जिला पदाधिकारी के समक्ष पहुचने का मन बना लिए है। वही आश्चर्यजनक है ,कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अब तक मौन है। 



Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म