स्कूल के शिक्षक के खिलाफ ग्रामीणों ने स्कूल पे किया प्रदर्शन।
स्कूल के शिक्षक के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन |
एक ही कैंपस में तीन विद्यालय है सामिल।
कोटवा:- प्रखंड के यू एम एस राजापुर में शिक्षको के लेट लतीफ आने एवं विद्यालय में मनमानी तरीके से कार्य करने को लेकर दर्जनों ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया।
ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त विद्यालय में दो विद्यालय टैग कर दिया गया है।जिसके शिक्षक अपने मनमर्जी से विद्यालय आते है।और बच्चो की पठन पाठन पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है।
यू एम एस राजापुर के प्रधानाध्यापक द्वारा ससमय आने के लिए बोला जाता है तो कुछ शिक्षको द्वारा धमकी दिया जाता है।शिक्षको के मनमानी के चलते बच्चो के पठन पाठन पर असर पर रहा है। शिक्षको ने आरोप लगाया की सरकार द्वारा जो राशि भेजी जाती है उन्हे प्रधानाध्यापक द्वारा गमन कर लिया जाता है।
एनपीएस राजापुर मुशहरी टोला के शिक्षको के मनमानी करने से इसका असर यू एम एस राजापुर के बच्चो पर पड़ रहा है।
मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक गुड़ी कुमारी,शिक्षक अवधेश बैठा,वार्ड सदस्य बिजली यादव,बबन कुमार यादव,बबलू कुमार राय,रोहित प्रसाद,नवलकिशोर यादव,शंभू यादव,चंद्र देव यादव,छोटन यादव,शिवमंगल यादव,नारायण प्रसाद,अमरेश ठाकुर,कैलाश राय,सुभाष यादव,सुदर्शन यादव,वीरेंद्र यादव,अशोक यादव,बच्चन यादव,अरुण कुमार,विकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे।