सरस्वती पूजा को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित ।
कोटवा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक मे उपस्थित समाजसेवी |
डीजे एवम अश्लील गाने बजाने पर रहेगा प्रतिबंध।
कोटवा:थाना परिसर में सोमवार को आगामी 26 जनवरी को आयोजित होने वाले सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने आमलोगों से सरस्वती पूजा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की।पर्व के दौरान विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने की बात कही गई है।थानाध्यक्ष ने बताया कि पूजा अर्चना एवम मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे और अश्लील गाने बजाने पर प्रतिबंध रहेगा।
वही पूजा पूजा समिति को लाइसेंस लेने की भी बात कही गई।बैठक में सामिल लोगो द्वारा मूर्ति विसर्जन के दौरान गंडक तिरहुत मेन कनाल दिपयु और पांचवें पुल के समीप प्रशासन लगाने की बात कही गई जिसे थानाध्यक्ष ने सहमति जताई।
मौके पर बीडीओ सरीना आजाद, एस आई राजीव कुमार,सरपंच वशिष्ट हजारा,सरपंच ललन राय,समाजसेवी मनीष दुबे,बलीराम हाजरा,सरपंच मनेजर सहनी, मो मोजामील ,रविंद्र सिंह,ललित नारायण उर्फ मुन्ना सिंह, ध्रु नारायण सिंह,सजावल राम,मुखिया पप्पू कुमार,सरपंच प्रमोद कुमार,वार्ड सदस्य कमल पटेल,शमीम देवान,रविंद्र प्रसाद यादव,रौशन कुमार,उदय नारायण ओझा सहित कई लोग मौजूद थे।