पूर्वी चम्पारण कोटवा में 15 सूत्री मांगों को लेकर परियोजना कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन।

पूर्वी चम्पारण कोटवा में 15 सूत्री मांगों को लेकर परियोजना कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन।

सेविका/सहायिका का धारणा प्रदर्शन।

21 सूत्री मांगों को लेकर सेविका सहायिका का धरना प्रदर्शन।

 कोटवा:बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले 21 सूत्री मांगों को लेकर कोटवा आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका ने बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। 

धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह जिला उपाध्यक्ष प्रियंबदा कुंअर ने बताया कि यदि सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है तो संघ द्वारा चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा ।

मुख्य मांगों में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में बिहार में भी ग्रेच्युटी सुनिश्चित करना, सेविका सहायिका का कार्य अवधि 8 घंटा करना, गोवा और केरल आदि राज्यों के भांति बिहार सरकार द्वारा 8000 सेविका एवं 5500 रुपए सहायिका को प्रोत्साहन राशि देने, सेवानिवृत्त के पश्चात पेंशन लागू करने, सभी सेविकाओं को उत्तम क्वालिटी का एंड्रॉयड फोन उपलब्ध कराने , उप रजिस्ट्रार का पूर्ण अधिकार देने, बजट में आंगनबाड़ी के लिए आवंटन राशि में वृद्धि करने आदि सामिल है। 

धारणा में सामिल 

प्रखंड के सभी सेविका सहायिका ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए अपनी मांग धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार के समक्ष रखी। 

मौके पर बबीता देवी रिंकू देवी पूनम देवी अनीता देवी कुमारी मीना चुनचुन देवी ललिता देवी मदीना देवी नीतू कुमारी रीमा कुमारी अंजू देवी सोनी कुमारी मीरा कुमारी श्वेता कुमारी अर्चना कुमारी सीमा कुमारी निशा कुमारी मीरा देवी उषा देवी मंजू कुमारी ममता कुमारी गीता देवी कुमकुम देवी सहित सभी सेविका और सहायिका मौजूद थे।


Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म