पूर्वी चम्पारण:तुरकौलिया थाने पर प्रमुख पति की दबंगई , पुलिस का एक्शन गए जेल।

 पूर्वी चम्पारण:तुरकौलिया थाने पर प्रमुख पति की दबंगई , पुलिस का एक्शन गए जेल।

गिरफ्तार प्रमूख पति 


पूर्वी चम्पारण:मोतिहारी  :

सत्ता के हनक व शराब के नशे में चूर प्रमुख पति आये पुलिस के लपेटे में , भेजा गया जेल।

 दरअसल यह वाकया तुरकौलिया थाने का है , जहा शराब के केश में पैरवी नही सुनने पर बौराये स्थानीय प्रखण्ड के प्रमुख पति सीधे थाने पहुँचे और वहां लगे रोब गाँठने। अब तक जो बातें सामने आई है उसके मुताबिक शराब जब्ती के बाद उक्त मामले में नेम्ड एफआईआर दर्ज नही करने को लेकर प्रमुख पति ने पुलिस पर दबाव बनाया। 

इस मामले में एसएचओ ने सीधे तौर पर कह दिया कि इस तरह के मामलों में कोई पैरवी नही। बस इतना सुनना था कि मुन्नीलाल यादव अपने कुछ सहयोगी के साथ स्कोर्पियो से थाने पर आ धमके और वहां मौजूद सिपाहियों से दुर्व्यवहार करने लगे। 

एसएचओ ने तत्काल एक्शन लिया और भादवि की धारा 353 , 322 के अलावे उत्पाद का धारा 45 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ऐसे में इलाके में चर्चा है कि तुरकौलिया के प्रमुख पति की दबंगई उन्हें भारी पड़ गई।

प्रभात रंजन एंकर (लोकल पब्लिक न्यूज़ )


मोतिहारी से प्रभात रंजन की रिपोर्ट।


एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म