मच्छरगांवा पंचायत में बने गोवर्धन गैस प्लांट का विधायक ने किया उद्घाटन
उद्घाटन करते विधायक मनोज कुमार यादव |
कोटवा: प्रखंड अंतर्गत मच्छरगावा पंचायत में उन्चास लाख के लागत से निर्मित गोवर्धन गैस प्लांट ,सात लाख चौतीस हजार कचरा प्रबंधन इकाई ,मनरेगा से निर्मित पोखर आदि का उद्घाटन स्थानीय विधायक मनोज कुमार यादव और मुखिया पूनम देवी द्वारा फीता काट कर किया गया।
बता दे कि इसका उद्घाटन सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विगत 15 फरवरी को मच्छरगवां आकर करना था।लेकिन कार्यक्रम स्थगित होने के कारण नही हो सका।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि मैं अपने निजी कोष से दस लाख रुपए इस कैंपस के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए दूंगा।
बिहार सरकार द्वारा सभी विभागों में चौतरफा विकास हो रहा है।
मौके पर सदर एसडीओ श्रेष्ठ अनुपम, डीआरडीओ निदेशक मेघा कश्यप,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमीप उपाध्धय,बीडीओ सरीना आजाद,सीओ निरंजन कुमार मिश्रा,कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार,मुखिया पति अनिल सिंह,राजद नेता लखींद्र यादव,राजद प्रखंड अध्यक्ष अनिल दास,विजय यादव,रामबाबू यादव,ओसियर प्रसाद,संदीप सिंह,मोहन पटेल, बागड़ कुशवाहा, ईनरलाल यादव,एस्महम्मद मिया, बृज मिश्र,गुड्डू यादव,रविंद्र यादव,अरुण जेटली सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।