नलजल योजना में वार्ड सदस्य पर मनमानी करने का आरोप ,बीडीओ को दिया आवेदन।

 बड़हरवा कला पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर नव का मामला। 

प्रतीकात्मक लोगो।

पूर्वी चम्पारण कोटवा: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बडहरवा कला पश्चिमी पंचायत वार्ड नंबर नव के वार्ड सदस्य पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण द्वारा बीडीओ को आवेदन दिया गया है।

 आवेदन में ग्रामीण रंजित शर्मा ने बताया है कि मेरे घर पर लगाया गया नलजल कई महीनो से शराब है ।जिसको ठीक करने वास्ते कई बार उक्त वार्ड के वार्ड सदस्य कमलेश कुमार ठाकुर को मेरे द्वारा कहा गया।

परंतु उनके द्वारा टालमटोल किया जाता रहा।विगत 19 फरवरी को पुन ठीक करने वास्ते बोला गया तो मेरे साथ उनके द्वारा बात विवाद करते हुए कहा गया कि तुमको जहा जाना है जाओ संबंधित अधिकारी को कमीशन दिया जाता है मेरा कुछ नही होगा।आगे बताया है कि जब नलजल का मोटर चालू किया जाता है तो कई जगहों पर पानी लिकेज कर रोड पर पानी जम जाता है। 

उक्त मामले में बीडीओ सरीना आजाद ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच कराई जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म