बिना लाईसेंस की दवा दुकान , औषधि विभाग की करवाई दवा दुकान, सील

 कोटवा में बिना लाइसेंस की दुकान में छापेमारी , अवैध दवाइयां जप्त।

औषधि विभाग की करवाई
निशा मेडिकल स्टोर पर ड्रग विभाग की छापेमारी 



मजिस्ट्रेट व पुलिस बल के साथ ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने की छापेमारी , सैंपल हुआ कलेक्ट।

स्टोर पर छापेमारी करते ड्रग इंस्पेक्टर व टीम।


पूर्वी चम्पारण कोटवा 

मे बरसों से बिना लाइसेंस के चल रहे एक दवा दुकान निशा मेडिकल स्टोर , नियर ओभर ब्रिज को, मजिस्ट्रेट व ड्रग इंस्पेक्टर की उपस्थिति में पुलिस बल की मौजूदगी में सील कर दिया गया है। इस मामले में ड्रग इंस्पेक्टर डीएन प्रसाद ने बताया , कि उक्त छापेमारी जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश के आलोक में की गई है । उक्त दुकान से कई दवाओं का सैंपल लिया गया है जिसको लैब टेस्ट के लिए भेजा जाएगा। टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद यह जानकारी मिलेगी की उक्त दुकान में बिकने वाली दवाएं नकली थी या असली। इस दौरान नशीली दवाइयां भी मिलने की सूचना है। जिले में लगातार नकली दवाएं बेचे जाने की सूचना प्रशासन को मिल रही थी, जिसको लेकर जिलाधिकारी ने ड्रग विभाग को सचेत करते हुए अवैध व नकली दवा के कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी करने का निर्देश दिया था । बताया गया है कि इसी कड़ी में कन्हैया पंडित की दुकान निशा मेडिकल में छापेमारी कर दुकान से दवाओं का सैंपल इकट्ठा किया गया और दुकान को सील कर दिया गया। इसको लेकर न्यायालय में मामला दर्ज कराया जाएगा। छापेमारी टीम में एक्सक्यूटिव मजिस्ट्रेट मणि भूषण प्रसाद , ड्रग इंस्पेक्टर डीएन प्रसाद , सुशील कुमार रविंद्र मोहन के अलावे स्थानीय थाने के एएसआई हरिंदर कुमार , पुलिस बल के अरुण कुमार , सागर कुमार , निरंजन कुमार सहित शामिल थे।



Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म