जेसौली पंचायत में सेविका- सहायिका की हुई बहाली

 जेसौली पंचायत में सेविका- सहायिका की हुई बहाली

आम सभा में उपस्थित
आमसभा मे उपस्थिति 

कोटवा: कोटवा बाल विकास परियोजना के तहत प्रखंड के जेसौली पंचायत के पंचायत भवन में आंगनवाड़ी सेविका- सहायिका की बहाली के लिए आम सभा आयोजित की गई। पंचायत के वार्ड नंबर 03 और 13 में सेविका- सहायिका के चयन को लेकर भूमि सुधार उप समाहर्ता पूर्वी चंपारण संजय कुमार की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन हुआ। 

इसमें वार्ड नंबर तीन में अनु कुमारी को सेविका और सरिता कुमारी को सहायिका पद के लिए चयन किया गया। वही वार्ड नंबर 13 में सेविका पद के लिए सुप्रिया कुमारी और सहायिका के लिए रेखा कुमारी का चयन हुआ। 

मौके पर सीडीपीओ संगीता कुमारी,एलएस अनिता कुमारी, एएसआई हरेंद्र कुमार,पूर्व प्रमुख अवधेश कुमार सिंह,पूर्व मुखिया पति राम तपस्या ठाकुर,पंचायत समिति सदस्य अजय सिंह,सरोज यादव,राजेंद्र यादव,वार्ड सदस्य गीता देवी,चंदेश्वर महतो,वार्ड सदस्य अर्जुन पासवान,बिहारी पंडित,दशरथ यादव,राजन पाण्डे,शंभू पंडित,प्रकाश चंद्र गिरी,टुनटुन पासवान,संजीत कुमार पासवान,धर्मेद्र पंडित,संतोष पासवान,भूषण ठाकुर,पप्पू पंडित सहित कई लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म