पूर्वी चम्पारण कोटवा के मच्छरगावा में सीएम का संभावित यात्रा की तैयारी लो लेकर निरीक्षण करने पहुचेे डीडीसी

 हर हाल में जेनरेटर चालू कर विधुत आपूर्ति करें : डीडीसी

निरीक्षण करते अधिकारी।


सीएम का समाधान यात्रा को लेकर तैयारी का निरीक्षण.


पूर्वी चम्पारण :कोटवा के मच्छरगावा में अगले सप्ताह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा को लेकर सोमवार को डीडीसी समीर सौरभ मच्छरगावा पहुंचे। इस दौरान कई अन्य पदाधिकारी भी उक्त गाव में पहुंचकर निर्माणाधीन गोवर्धन गैस प्लांट का निरीक्षण किया। 

इसके अलावा पंचायत के सभी सरकारी योजनाओं का जानकारी भी बीडीओ सरीना आजाद से प्राप्त किये। मच्छरगावा में जल जीवन हरियाली , लोहिया स्वच्छता अभियान सरीखे सात निश्चय योजनाओं से जुड़े कार्यो का लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है।

 अधिकारियों ने वहां पंचायत भवन निर्माण, पुराने पेड़ों का संरक्षण , पोखर का जीर्णोद्धार , सड़क निर्माण सहित कई योजनाओं का अवलोकन करते हुए आवश्यक निर्देश दिये। डीडीसी ने गोवर्धन गैस प्लांट के संवेदक को निर्देश देते हुए कहा कि दो दिन में जेनरेटर चालू कर विधुत आपुर्ति सुनिश्चित करें। 

वही शीघ्र प्लांट निर्माण को अंतिम रूप देने की बात कही गई। मौके पर डीआरडीए के निदेशक मेघा कश्यप , कोटवा बीडीओ सरीना आजाद , सीओ निरंजन कुमार मिश्र , सीडीपीओ संगीता कुमारी,प्रमुख पति सुनील दास,पूर्व प्रमुख अवधेश सिंह,गुड्डू सिंह,मुखिया पति अनिल सिंह, भरत राय सहित प्रखंड स्तरीय सभी विभाग के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म