कोटवा में सीएसपी लूट कांड का उद्भेदन , तीन अपराधी गिरफ्तार।
लूट का सामान बरामद, एसपी काँतेश कुमार मिश्र |
लूट का लैपटॉप व रजिस्टर बरामद।
बेतिया के मझौलिया का बादमाश तुरकौलिया में भी किया था लूट।
पूर्वी चंपारण: के कोटवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिउटाहा हनुमान मंदिर के पास सेंट्रल बैंक के सीएसपी विजय यादव से एक लाख की लूट कांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन करते हुऐ तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है।
जिसमे एक मझौलिया पश्चिम चंपारण का अक्षय कुमार , रगुनाथपुर का सूरज कुमार व मजूरहा का भोला कुमार शामिल हैं। जिनके पास से एक देशी कट्टा , दो जिंदा कारतूस , दो मोबाइल फोन , लूट में प्रयुक्त बाइक , सीएसपी से लूटा गया रजिस्टर व लैपटॉप बरामद किया गया है। एसपी काँतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफतार अपराधियों में मझौलिया का अक्षय तुरकौलिया में भी लूट किया था। वही सूरज वर्ष 2020 में चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया था।
यहां बता दे कि सीएसपी संचालक विजय य्यादव 13 फरवरी को अपने घर से बड़हरवा सीएसपी जा रहे थे तभी रास्ते मे बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें घेर कर आर्म्स के बल पर एक लाख केएश , लैपटॉप व कागजात लूट लिया। फिलवक्त पुलिस तीनो से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज रही है।
छापेमारी टीम में सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता , थानाध्यक्ष कोटवा अनुज कुमार सिंह , रघुनाथपुर ओपी प्रभारी मुकेश कुमार , जेएसआई कोटवा जितेंद्र कुमार , टेक्निकल सेल के एसआई मनीष कुमार , चिरंजीवी , नित्यानन्द दुबे आदि शामिल थे।
मोतिहारी से प्रभात रंजन की रिपोर्ट।