विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर पांच लोगो पर प्राथमिकी दर्ज


 विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर पांच लोगो पर प्राथमिकी दर्ज

प्रतिकात्मक लोगो
प्रतिकात्मक लोगो 

कुल तीन लाख तिरासी हजार सात सौ बासठ रुपए का मामला दर्ज ।


YouTube video

कोटवा:विद्युत ऊर्जा चोरी मामले में बिजली विभाग की टीम ने विभिन्न गांवों में छापेमारी की ।

 जिसमे विद्युत ऊर्जा चोरी करने वाले पांच लोगो पर कनीय विद्युत अभियंता कोटवा जनार्दन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर कोटवा थाने में आवेदन दिया है।

छापेमारी के दौरान अवैध ढंग से विद्युत ऊर्जा क्षति करने का मामला प्रकाश में आया था ।

जिसपर भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। 

उक्त विद्युत ऊर्जा चोरी मामले में बेलवा माधो के बच्ची देवी पति राजेंद्र साह पर जुर्माना सहित 59336.00 एवम राम गोविंद महतो पिता गुजर महतो पर 42341.00 उसी तरह कोटवा बजार के रवि रंजन यादव पिता रामायण यादव पर 162824.00 रुपए, गैरा के परधुमन कुमार पिता अवधेश मिश्रा पर 27890.00 रुपए, शहाबुद्दीन आलम पिता भिखारी मिया पर 91371.00 रुपए, कुल मिलाकर 3,83,762.00 रूपये बिजली बकाया और बिजली ऊर्जा क्षति का मामला दर्ज कराया गया है।

 छापेमारी दल में जूनियर लाइन मैन मंदीप कुमार,सुपरवाइजर मेगा कैलीबर शिवम कुमार और राकेश कुमार शामिल थे।इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में सभी पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्यवाही की जा रही है।




Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म