मोतीहारी मे चाकू गोदा , मौत

 मोतीहारी मे चाकू गोदा , मौत

प्रतिकात्मक लोगो
प्रतिकात्मक लोगो 


घायल ने इलाज के दौरान तोड़ा दम।


मोतिहारी


छतौनी थाना क्षेत्र के बरियारपुर नगर निगम वार्ड नंबर 45 में चाकू गोंदने का मामला सामने आया है । जहां घायल का इलाज के दौरान मौत हो गई।

 मृतक नन्दलाल साह की पत्नी कुंती देवी ने थाने को लिखित आवेदन दी है कि उसके पति नंदलाल साह 28-2-2023 को लगभग 10:00 बजे रात को शादी के नेवता करके अपने घर आ रहे थे , उसी क्रम में भोला सिंह के खेत के पास उसके पति के गले के चैन और 3700 रुपया निकालकर पति को पेट में चाकू मार दिया ।

 वहां वे लहूलुहान होकर गिर गए। लिखित आवेदन में आरोपित आकाश कुमार पिता कन्हैया पंडित, लकी कुमार पिता लालबाबू राय, लालबाबू राय पिता माधो राय, रामबाबू राय, भागेश्वर राय पिता माधो राय,टिन्कू राय पिता रामबाबू राय सभी बरियारपुर को आरोपित किया गया है। वही घायल व्यक्ति का इलाज मोतिहारी के निजी अस्पताल में चल रहा था।

 वही पडोसी सीमा देवी ने बताया कि घायल नंदलाल शाह का इलाज चल रहा था कोई सुधार नहीं होने पर यहां से पटना पीएमसीएच रेफर किया गया था , लेकिन पटना पीएमसीएच अस्पताल में एडमिट होते ही नंदलाल साह की मृत्यु हो गई । यहां बताते चलें कि सीमा देवी ने बताई की घायल होने के बाद वार्ड 45 के पार्षद पति बिनय सिंह द्वारा रात्रि में घर पर बैठक की गई थी , जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि आरोपित सभी कोई मिलकर डेढ़ डेढ़ लाख रुपया देंगे इलाज के लिए। 

वही मृत्यु होने पर मृतक के परिजन को पांच पाच लाख रुपया दे दिया जाएगा , लेकिन सुबह होते ही सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हो गए ।


मोतिहारी , से प्रभात रंजन ।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म