बाइक सवार ने बिजली पोल में मारी टक्कर , एक कि मौत दूसरा गम्भीर

 बाइक सवार ने बिजली पोल में मारी टक्कर , एक कि मौत दूसरा गम्भीर।

प्रतिकात्मक लोगो
प्रतिकात्मक लोगो 


मोतिहारी पु च । 

बिहार के पूर्वी चंपारण अंतर्गत तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बालगंगा में बाइक सवार ने बिजली के खंभे में टक्कर मार दी। 

जहां मौके पर उसकी मौत हो गई। वही बाइक पर पीछे बैठे युवक की हालत गंभीर है। मृतक बालगंगा का मुन्ना भगत है। वही घायल मृतक के गांव के ही किशोर राम बताये गए है। मृतक के परिजनों ने बताया कि मुन्ना भगत शंकर सरैया चौक पर किसी के यहां दावत खाने गए थे। 

दावत खाने के बाद घर आ रहे थे। तभी बालगंगा विराट - ई रिक्शा एजेन्सी के सामने बिजली के पोल में ठोकर मार दिया। जहां उसकी मौत हो गई। वही पीछे बैठे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। 

जिसका इलाज छतौनी बरियारपुर स्थित मणि हॉस्पिटल मोतिहारी में चल रहा है। मृतक मुन्ना कुमार घर पर रह कर खेती बारी करता था। 2005 में उसकी शादी सेमरा बाबूटोला में हुई थी। 

उसका एक चार साल की लड़की है। रघुनाथपुर ओपी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।


मोतिहारी से प्रभात रंजन की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म