पूर्वी चम्पारण के 5 प्रखण्ड क्षेत्र में 22 लोगों की संदिग्ध मौत, मरने वालों में पिता-पुत्र भी शामिल।

 पूर्वी चम्पारण के 5 प्रखण्ड क्षेत्र में 22 लोगों की संदिग्ध मौत, मरने वालों में पिता-पुत्र भी शामिल।

प्रतिकात्मक लोगो 


 पूर्वी चंपारण :जिले में पांच प्रखंड क्षेत्र मे 22 लोगों की संदिग्ध मौत हो गई है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मौत कारण जहरीली शराब बताया जा रहा है जबकि प्रशासन मौत का कारण डायरिया बिमारी बता रही है। जिले के 5 थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में शनिवार तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है. इन मौतों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है. कुछ लोग जहरीली शराब पीने से इनकी मौत होने की बात बता रहे हैं. तो कुछ इन्फेक्शन,हालांकि मृतक के परिजन इस बात से इनकार कर रहे हैं , न ही किसी आधिकारिक पुष्टि की सूचना है . स्थानीय लोगों के मुताबिक जिन पिता-पुत्र की मौत हुई है, वो लोग शराब के धंधे से जुड़े हुए थे. वहीं प्रशासन के डर से आनन-फानन में 7 लोगो का शुक्रवार रात तक अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. 

जानकारी के मुताबिक हरसिद्धि के मठ लोहियार में पिता-पुत्र सहित 3 की मौत हुई है। दूसरी तरफ पिपराकोठी प्रखण्ड के मथुरापुर में 2 लोगो की मौत हुई है जबकि 4 की हालत नाजुक है। वही दो लोग मुजफ्फरपुर रेफर हुए जिनकी मौत हुई है। ऐसे में यह घटना अब बड़ी जांच का मामला बन गया है हालाकि प्रशासन डोर टू डोर सर्वे, समुचित उपचार के लिए स्वस्थ कर्मियो की प्रतिनियुक्ति की है। और छापेमारी कर 10 लोगो को हिरासत में लिया गया है। मृतकों में तिन का पोस्टमार्टम किया गया है। मामले में रिपोर्ट भी अहम है। वहीं प्रशासन मामले की विषेश तहकीकात व उपचार में जुटी हुई है।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म