फ़िल्म चम्पारण सत्याग्रह की शूटिंग अंतिम दौर में।

 फ़िल्म चम्पारण सत्याग्रह की शूटिंग अंतिम दौर में

फिल्म के कुछ तस्वीर 


शूटिंग के 16 वे दिन शेख गुलाब के ऊपर कोठी मैनेजर का अत्याचार , दर्शको का पिघलेगा कलेजा।

दृश्य 


मोतिहारी।आज की युवा पीढ़ी को इतिहास से अवगत कराने हेतु युवराज मीडिया एण्ड इन्टरटेनमेंट द्वारा ’’चम्पारण सत्याग्रह’’ नाम से भव्य फीचर फिल्म एवं वेब सीरीज बनायी जा रही है। जिसमें भोजपुरी एवं हिन्दी फिल्मों के मशहूर कलाकार सहित जनप्रतिनिधि , प्रशासनिक पदाधिकारी व पत्रकार अभिनय कर रहे हैं। पूरी फ़िल्म सम्पूर्ण विश्व में चम्पारण के अतीत के अनछुए पहलुओं से रूबरू कराएगी। ’’चम्पारण सत्याग्रह’’ की शूटिंग में पंद्रहवें एवं सोलहवें दिन शेख गुलाब के ऊपर कोठी मैनेजर ने बेइंतेहा अत्याचार किया। आज सम्पन्न हुए शूटिंग में पत्रकार पीर मोहम्मद मुनीस (अखिलेश्वर यादव) द्वारा पं. राजकुमार शुक्ल (डा. राजेश अस्थाना), शेख गुलाब (ई0 शशिभूषण राय), संत राऊत (चुन्नू पाण्डेय) को प्रताप अखबार में चम्पारण के किसानों के समर्थन में छपी खबर की प्रति देते हैं। उधर कोठी मैनेजर द्वारा क्रांतिकारी शेख गुलाब को पकड़कर उनपर बेइंतेहा अत्याचार किया गया। वही एक रोज पूर्व शूटिंग में कोठी मैनेजर इरविन (प्रियरंजन) की पत्नी एलिना (आलिशा सिन्हा) घुड़सवारी करने के लिए मुनीम (पप्पू यादव) के निर्देश पर सीढ़ी बने हिन्द के पुत्रों मनीष मिश्र, सूरज सजनवा, कमलेश, रोहित, रमेश आदि के पीठ पर चढ़कर घोड़े पर बैठती है ।

दृश्य 

 नुकीले जूतियों से उनका पीठ लहूलुहान हो जाता है। इनके अलावा फ़िल्म में महात्मा गांधी (मुन्ना लसारी), ब्लूमफील्ड (संजू सोलंकी), डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (पिंकू श्रीवास्तव), ब्रजकिशोर प्रसाद (पप्पू गुप्ता), रामनवमी प्रसाद (शाहिद राज), वकील गोरख प्रसाद (डा. राजेश गुप्ता), शीतल राय (विजयकांत मणि त्रिपाठी), शनिचरी बुआ (प्रतिभा शर्मा), सुखिया (बबिता श्रीवास्तव), किसान (सुमन सिंह), दूल्हा (अरशद), पिता भगेलू (विनोद मिश्रा), गाड़ीवान (रामेश्वर साह), ग्रामीण सोनू पाठक, निखिल, गोलू, विश्वास सिंह, कलक्टर डब्ल्यू बी हेकॉक (सचिन पांडेय), मजिस्ट्रेट चन्दर (रूपेश पांडेय), कोठी मैनेजर मिस्टर एम्मन (प्रभात रंजन मुन्ना), कोठी मैनेजर (राजकुमार उपाध्याय), मुनीम ( शम्भू चौधरी), सरकारी सेवक (सत्यप्रकाश मनोरंजन), बत्तख मियां (अशरफ़ अली अकेला), गाँधी का सबसे छोटा बेटा (आयुष्मान) समेत माइकल, निर्मला, चंदा, गुड़िया, आरती, प्रियंका, प्रीति, रजनीश, रवि प्रकाश, संजीव सिंह आदि लगभग 150 कलाकारों ने अभिनय का जलवा बिखेरा है। इतना तो तय है कि फ़िल्म की शुरुआत ही दर्शकों को झकझोर कर रख देगी। फ़िल्म ब्रजकिशोर सिंह लिखित पुस्तक "चम्पारण सत्याग्रह" की परिकल्पना, कथानक, स्क्रिप्ट, संवाद, अभिनय एवं निर्देशन का जिम्मा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त बिहार के चर्चित फिल्मकार डा. राजेश अस्थाना ने संभाला है। फ़िल्म के गीतकार पंडित अश्विनी कुमार आँसू एवं डा. राजेश अस्थाना हैं तो संगीतकार स्नेहाशीष शिबू देब हैं। छायांकन अशोक माही, स्थिर छाया रिंकू गिरी , संपादन फ़िल्म संपादक प्रेम आकाश एवं साउंड डिजाइन प्रेम कुमार के हैं। फ़िल्म में स्पॉट गोलू ठाकुर एवम् रंजन कुमार, रूप सज्जा माइकल , कला निर्देशन ऐतिहासिक सेट बनाने में माहिर राजकुमार उपाध्याय के हैं।

प्रभात रंजन मुन्ना।


दृश्य 


Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म