कोटवा: अहिरौलिय में बीडीओ ने स्वच्छता कर्मियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
कोटवा के अहिरौलिय में स्वकछता |
पूर्वी चम्पारण कोटवा: प्रखंड क्षेत्र के अहिरौलिया पंचायत के पंचायत सरकार भवन में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत घर-घर कचरा उठाव का शुभारंभ मंगलवार को किया गया।प्रखंड विकास पदाधिकारी सरीना आजाद,मुखिया पति संजय साह,प्रमुख पति सुनील दास, पंचायत समिति सदस्य रविंद्र यादव ने संयुक्त रूप से नियुक्त स्वच्छता कर्मियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।मौके पर बीडीओ ने आम लोगों से समय पर कचरा को घर से बाहर निकालने का सलाह दिया।इस मौके पर सफाई कर्मियों को ई- रिक्शा व पैडल रिक्शा,सेफ्टी कीट , डस्टपीन, सफाई के कार्य में आने वाले झाड़ू कचरा वाहन दस्ताना जूता इत्यादि उपलब्ध कराया गया। स्थानीय लोगों ने भी स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए शौचालय का उपयोग करने के साथ-साथ सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने तथा जहां-तहां कचरा ना फैलाने का संकल्प लिया।
मौके पर प्रखंड समन्यवक सचिन भरद्वाज,विकास कुमार,पंचायत समिति सदस्य शिवपूजन राम,समाजसेवी कमलेश यादव,वार्ड सदस्य निहोरा राम,रामचंद्र राम,विनय कुमार,मदन यादव,बिजली यादव,मुकेश कुमार,रामजन्म प्रसाद कुशवाहा,नंद किशोर राम,संतोष सिंह,साहेब पासवान,सुरेंद्र पटेल, श्री राम,विकास मित्र राजाराम मांझी,कमल साह सहित कई लोग मौजूद थे।