पूर्वी चम्पारण कोटवा :के पोखरा में अगलगी की घटना में 4 लाख नगद सहित कई समान जलकर खाक

 पूर्वी चम्पारण कोटवा :के पोखरा में अगलगी की घटना में 4 लाख नगद सहित सभी समान जले।

प्रतिकात्मक लोगो 



पोखरा में तीन मकान में लगी थी आग


कोटवा पु च । प्रखंड क्षेत्र के पोखरा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 12 में मंगलवार की देर शाम खाना बनाने के दौरान अचानक लगी आग में 3 लोगों का आवासीय घर सहित पूरा सामान जलकर राख हो गया बताया गया है कि खाना बनाने के दौरान उक्त गांव के श्रीनारायण सिंह के घर में आग लग गई और देखते ही देखते पास के शंभू सिंह एवं परमानंद सिंह का घर भी आग की चपेट में आ गया। बताया गया है कि श्री नारायण सिंह जमीन बेचकर 4 लाख रुपया रखे थे और अपना घर बनवा रहे थे, उनका नगद 4 लाख सहित घर का अन्य सामान व अनाज जलकर राख हो गया। इस घटना की सूचना लोगो ने थाना व फायर ब्रिगेड को दी , कुछ देर में पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम पहुची इस बीच लोगो के प्रयास से आग को नियंत्रित किया गया। इस संबंध में सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने बताया है कि घटना की सूचना मिलने के बाद हल्का कर्मचारी अमृता राज को भेजा गया जिसने घटना का जांच करने के बाद रिपोर्ट अंचल को सौंप दिया है। वही स्थानीय मुखिया मुखलाल राम ने बताया है कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की दो गाड़िया और फायर ब्रिगेड की दो टीम घटना स्थल पर पहुची जहा पुलिस व फायर टीम के कर्मियों ने स्थानीय लोगो से मिलकर आग पर काबू पाया , जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म