पूर्वी चम्पारण:भाजपा का टिफिन बैठक जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित

 भाजपा का टिफिन बैठक जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित।

कार्यक्रम में भाग लेते पूर्व केंद्रीय मंत्री व अन्य।



पूर्व केंद्रीय मंत्री ने

मोदी सरकार के 9 वर्ष की गिनाई उपलब्धियां



पूर्वी चम्पारण कोटवा :चौंकाने वाले कार्यप्रणाली से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश का सम्मान बढ़ाया है। पीएम मोदी के कार्यकाल में देश ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है ।

 यह कहना था पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह का। कोटवा के जगदम्बा कोल्ड स्टोरेज में वे टिफीन कार्यक्रम के तहत जनप्रतिनिधीयो के साथ बैठक कर रहे थे। 9 वर्षों में मोदी सरकार ने कई बड़े एवं कड़े फैसले लिये हैं। सितम्बर 2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक को देश के लोग भूल नही सकते है । 8 नवंबर 2016 को नोटबन्दी ने ऐतिहासिक बदलाव लाया।

 'एक देश एक टैक्स' की अवधारणा के तहत 30 जून और 1 जुलाई की मध्य रात्रि जीएसटी लॉन्च किया। यह टैक्स जुलाई 2017 से देशभर में लागू कर दिया गया। 5 अगस्त 2017 को आर्टिकल 370 हटाना ऐतिहासिक रहा ।

बालाकोट एयर स्टाइक देश के मान का मान बढ़ाया। इन सब के बीच 2020-2022 का कोरोना प्रबन्धन की सराहना विश्व मे हुई। भारत से दस करोड़ परिवारों को पांच लाख का बीमा आयुष्मान भारत के तहत बेहतर पहल है। जी 20 का प्रतिनिधितव दुनिया में अपनी अलग धाक बनाई।80 करोड़ लोगों को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की गई।किसान सम्मान निधि के रूप में 2019 से सरकार द्वारा हर साल 6000 रूपये दिए गए।महिला सशक्तीकरण के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 11.72 करोड़ इज्जतघर ( शौचालय) बनाए गए। नौ करोड़ से ज्यादा उज्जवला कनेक्शन दिया गया। विश्वविद्यालयों की संख्या देश मे 2014 में 723 थी जो अब बढ़कर 1113 हो गयी है। सात आईआईटी, सात आईआईएम बने।

सड़क निर्माण व रेलवे में उल्लेखनीय काम हुआ।

 देश में 100 से ज्यादा यूनिकार्न हैं।जंन औषधि केंद्र देश के लोगो को सस्ते दर पर बेहतर दवाइयां उपलब्द्ध कर रही है। कार्यकता अपने घर से टिफिन लेकर पहुचे थे जिसे सबने मिल बाटकर खाया। मौके पर मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार , कल्याणपुर पूर्व विधायक सचिंदर प्रसाद सिंह , पूर्व प्रमुख हिमांशु सिंह उर्फ गोपू सिंह , सजावल राम , सियावर सिंह , जटाशंकर सिंह , राजेश्वर यादव , नंदू राय , अमित कुमार , रविन्द्र सिंह , राजन पांडेय , शम्भू सिंह सहित कई मुखिया , पंचायत समिति सदस्य , पैक्स अध्यक्ष व भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म