बिहार :शिक्षकों की अब ऐप से बनेगी हाजिरी सुबह 9:00 बजे स्कूल पहुंचकर बनाना होगा अटेंडेंस

 बिहार :शिक्षकों की अब ऐप से बनेगी हाजिरी सुबह 9:00 बजे स्कूल पहुंचकर बनाना होगा अटेंडेंस।

प्रतकात्मक लोगो।


सरकारी विद्यालय के शिक्षकों को अब कॉरपोरेट ऑफिस की तरह अपनी हाजिरी पोर्टल पर बनानी होगी इसके लिए शिक्षा विभाग कवायद में जुट गया है जल्द ही इसकी शुरुआत हो सकेगी इसके लिए निदेशालय स्तर पर रणनीति बन रही है । शिक्षकों को 9:00 बजे स्कूल पहुंचते ही ऐप से हाजिरी बनाने के साथ विद्यालय छोड़ने के वक्त ठीक 4:00 बजे ऑनलाइन हाजिरी बनानी होगी। अगर गलती से शिक्षक हाजिरी बनाना भूल गए तो उन्हें विभाग को जवाब देना होगा 1 दिन का वेतन भी काटा जा सकता है। इसके लिए इ शिक्षा कोष ऐप को लांच किया जा रहा है ।डीईओ संजय कुमार ने बताया कि अब सरकारी विद्यालयों में छात्रों और शिक्षकों को अनुपस्थित रहना मुश्किल होगा । कोई छात्र या शिक्षक गायब रहे तो वह तत्काल नजर में आ जाएंगे ,शिक्षा विभाग ने इसके लिए शिक्षा कोष पोर्टल विकसित कर दिया है। इससे विद्यालयों में शिक्षक छात्र दोनों की मौजूदगी की निगरानी हो सकेगी यही नहीं इस पोर्टल के माध्यम से विद्यालयों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग भी की जा सकती है ।फिलहाल पोर्टल का ट्रायल हो रहा है इसके अंतिम परिणाम के बाद इसे प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा । शिक्षा विभाग के अनुसार इस वर्ष 23-24 में यह सिस्टम काम करने लगेगा डीईओ ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को पोर्टल के तौर-तरीकों को लेकर प्रशिक्षित भी किया गया है।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म