श्रमिक के द्वारा कार्यक्रम के तहत आयोजित की औपचारिकता पूरी, विधायक ने किया उद्घाटन
-कोटवा और कल्याणपुर प्रखंडों के लाभुको को चेक वितरित।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते विधायक मनोज कुमार यादव |
पूर्वी चम्पारण कोटवा:श्रम विभाग ने प्रखंड के मच्छरगांवा स्थित सामुदायिक भवन में श्रम संसाधन विभाग द्वारा चलाए जा रहे श्रमिको के द्वारा कार्यक्रम के तहत आनन फानन में कैंप लगा कर औपचारिकता पूरी की। ना कोई प्रचार ना प्रसार।
चेक वितरण करते हुए |
अधिकारियों और विभाग से जुड़े कर्मियों की भारी भरखम मौजूदगी में कार्यक्रम का विधायक मनोज कुमार यादव, श्रम अधीक्षक सत्यप्रकाश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे ये कार्यक्रम श्रमिको के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है।विधायक ने संबंधित पदाधिकारी सहित सभी जनप्रतिनिधियों से इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने की अपील की।ताकि लोगो को इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।जिला श्रम अधीक्षक सत्यप्रकाश ने योजना की जानकारी देते हुए कहा कि निर्माण श्रमिक में राज मिस्त्री,टाइल्स मिस्त्री, पेंटर, रेजा, हेल्फर, बढ़ई, लोहार,बिजली मिस्त्री, सेंट्रिंग मिस्त्री, वेंडर, कंक्रीट मिक्सर, ईट निर्माण मजदूर, रोलर चालक,मनरेगा कर्मी( बागवानी एवम वानिकी छोड़कर) इसका लाभ ले सकते हैं।
चेक वितरण करते हुए। |
पदाधिकारी ने यह नही बताया कि कुस तरह का लाभ इन कारीगरों को मिलेगा।आम लोग यह समझ नही पाए ।उन्होंने इसके लिए लाभुको को कुछ जरूरी कागजात का ऑन लाइन आवेदन करना होंगा।विशेष जानकारी के लिए अवतरण पदाधिकारी या मुझे संपर्क कर सकते हैं।बाद में विधायक ने कई लाभुको को चेक प्रदान किया।मौके पर श्रम अधीक्षक पदाधिकारी चकिया आशुतोष झा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कोटवा विकास कुमार,कल्याणपुर सरफराज अहमद खान, मोतिहारी सदर ज्योति कुमारी,मुखिया पति मुरारी यादव,पंचायत समिति सदस्य अजय सिंह,मुखिया पति अनिल सिंह, जिया लाल यादव,पोखरा के सरपंच शर्मा राम,पिंटू कुमार,योगेंद्र यादव,संजय यादव,गुड्डू शर्मा,रंजीत शर्मा,नवल दुबे,अवधेश यादव,विनय पासवान,नागेंद्र यादव,रामबाबू यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।